
चिता की अग्नि पर भी श्रेय लेने की होड़, सरकार को बताए 42 संस्कार, रिकॉर्ड में मात्र दो
सूरतगढ़. पहले कोरोना महामारी के नियंत्रण फिर दवाओं के बाद अब कोविड से जान गंवाने वाले लोगों की चिता की अग्नि पर भी श्रेय लेने की सियासत शुरु हो गई है। स्थानीय नगरपालिका की ओर से जिला मुख्यालय प्रेषित रिपोर्ट में कोविड से मृत 42 लोगों का पालिका स्तर पर अंतिम संस्कार करवाने का दावा किया गया है। लेकिन शहर की दोनों कल्याण भूमि के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो नगरपालिका ने दूसरी लहर के पीक में मात्र दो जनों के अंतिम संस्कार करवाए हैं।
लेकिन पालिका की रिपोर्ट में प्रेषित आंकड़े मानवता दर्शाने वाले कम वाहवाही लूटने वाले अधिक प्रतीत होते हैं। इस संबंध में नगरपालिका के प्रतिनिधि निरुत्तर से नजर आ रहे हैं और अपने ही आंकड़ों को भ्रामक बताकर बचने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने क्षेत्र में भी जमकर कोहराम मचाया। दस अप्रेल से मई अंत तक क्षेत्र में सैंकड़ों नागरिक कोरोना से संक्रमित हुए। जिनमें कई गंभीर रोगियों ने स्थानीय कोविड केयर सेंटर तो कुछ ने जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना से जान गंवाने वाले रोगियों का प्रोटोकोल के तहत नगरपालिका की ओर से अंतिम संस्कार करवाया जाता है।
हाल ही में सरकार ने कोविड से जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार की जानकारी समस्त नगर निकायों से मांगी। इस पर स्थानीय नगरपालिका ने जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट प्रेषित की, जो कि वास्तविकता से बिलकुल विपरित हैं। जिसके बाद अब नगरपालिका खुद के ही आंकड़ों को भ्रामक बताकर फंसती नजर आ रही है।
यह है अंतिम संस्कार की स्थिति
- नगरपालिका की जिला मुख्यालय प्रेषित रिपोर्ट के अनुसार सूरतगढ़ क्षेत्र की कल्याण भूमि में मार्च से अब तक 42 मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ। शहर की मुख्य कल्याण भूमि समिति के महासचिव राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि मार्च से अब तक कल्याण भूमि में 33 कोरोना पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ। सभी मृतकों के परिजनों ने ही अंतिम संस्कार के लिए रसीद कटवाई।
वही अरोडवंश कल्याण भूमि समिति अध्यक्ष दर्शन चुघ ने बताया कि कल्याण भूमि में अब तक नौ कोरोना पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ। जिनमें सात कोरोना पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार परिजनों ने तथा दो कोरोना पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार नगरपालिका की ओर से करवाया गया। अब सवाल यह है कि यदि नगरपालिका के बताए आंकड़ें सही हैं तो, उन 42 कोरोना पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार किस कल्याण भूमि में किया गया। यदि ऐसा नहीं है तो क्या नगरपालिका भ्रामक रिपोर्ट देकर केवल वाहवाही बटोरना चाहती है।
इनका कहना है
-कोरोना पॉजिटिव मृतकों को प्रॉटोकोल के तहत अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर गए आंकड़ों को लेकर भ्रम की स्थिति रही। नगरपालिका ने किसी तरह का रुपया नहीं उठाया है।
- ओमप्रकाश कालवा, अध्यक्ष नगरपालिका सूरतगढ़।
जिले में सभी जगह यही हालात
श्रीगंगानगर में दिखाए 48 अंतिम संस्कार
े- जारी सूची में श्रीगंगानगर नगरपरिषद की ओर से कोरोना संक्रमण से मरने वाले 48 व्यक्तियों का अंतिम संस्कार कराया जाना दर्शाया गया है। इस संबंध में कल्याण भूमि संचालकों ने 47 जनों का अंतिम संस्कार नगरपरिषद के खाते में कराया जाना बताया है।
रायसिंहनगर में एक दिखाया, जबकि रसीद नहीं कटी
-रायसिंहनगर. कल्याण भूमि में मार्च के महीने से अब तक 54 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया है। इन सभी की रसीद मृतकों के परिजन ने ही कटवाई है। नगरपालिका इओ लाजपत बिश्नोई ने बताया की के राज्य सरकार के निर्देशों पर कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार व कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए ही पालिका कार्मिक वहां पहुंचते है।
हालांकि, कोई लावारिस या खर्च वहन करने में असक्षम होने पर भी रसीद कटवा कर नगरपालिका की ओर से अंतिम संस्कार करवाया जाता है। लेकिन मार्च के बाद ऐसा कोई मामला यहां नहीं आया है। उधर, कल्याण भूमि के मैनेजर नंदराम ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए अभी तक नगरपालिका की ओर कोई रसीद नहीं कटाई गई है।
श्रीकरणपुर में दिखाए तीन अंतिम संस्कार
- श्रीकरणपुर में तीन कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार नगरपालिका की ओर से कराया गया। लेकिन इन तीनों की रसीद मृतक के परिजन ने ही कटवाई। इओ राजेश गोठवाल के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशों पर कोरोना मृतकों को ससम्मान अंतिम संस्कार व कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए ही पालिका कार्मिक वहां पहुंचे। हालांकि, कोई लावारिस या खर्च वहन करने में असक्षम होने पर नगरपालिका भी रसीद कटवा सकती थी लेकिन ऐसा कोई मामला यहां नहीं आया।
इओ ने बताया कि कस्बे में तीन जनों की कोरोना से मौत हुई और तीनों ही मामलों में मृतक के परिजन ने अंतिम संस्कार की रसीद कटवाई। उधर, कल्याण भूमि से जुड़े गो सेवा समिति के पदाधिकारी डॉ. हजारीलाल मुटनेजा ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए अभी तक नगरपालिका की ओर कोई रसीद नहीं कटाई गई।
सादुलशहर में दिखाई 8, कटी नहीं एक भी
- सादुलशहर. श्रीरामबाग कल्याण भूमि के कोषाध्यक्ष साहिल बाघला ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुए अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की इच्छानुसार लकड़ी की रसीद काटी जा रही है। जो रसीद कटवाने में सक्षम नहीं हैं, उनकी रसीद नगरपालिका की ओर से कटवाई जाएगी।
अनूपगढ़ में दिखाए 12 संस्कार
- अनूपगढ़ कल्याण भूमि विकास समिति के अध्यक्ष हरी चंद बाघला ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत हुए अंतिम संस्कार की अलग सूची बनाई जा रही है, जो लोग स्वेच्छा से रसीद कटवाना चाहते है उनकी रसीद काटी जा रही है।
किसी को रसीद कटवाने के लिए नहीं कहा जा रहा है। कोरोना प्रोटोकाल के तहत होने वाले अंतिम संस्कार में रसीद नहीं कटने की स्थिति में उनका भुगतान नगरपालिका की तरफ से किया जाएगा। कल्याण भूमि विकास समिति अलग से सूची तैयार कर रही है।
ये है स्थिति
सरकार को भेजे रेकॉर्ड में श्रीगंगानगर नगरपरिषद की ओर से 48, अनूपगढ़ नगरपालिका की ओर से 12, करणपुर में 3, पदमपुर में 3, रायसिंहनगर में एक, सादुलशहर में 8 व सूरतगढ़ नगरपालिका की ओर से 42 अंतिम संस्कार कराया जाना दर्शाया गया है।
Published on:
06 Jun 2021 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
