
हरियाली साफ करने पर कॉलोनाइजरों के खिलाफ दिया परिवाद
श्रीगंगानगर. रिद्धि-सिद्धि एन्केलव कॉलोनी में ११ हरे पेड़ों की कटाई के मामले में जिला प्रशासन की ओर से सख्त एक्शन के बाद अब तहसीलदार संजय अग्रवाल ने उपखंड अधिकारी मजिस्टे्रट न्यायालय में कॉलोनाइजर मुकेश शाह और सुरेश शाह के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है।
इस कोर्ट की ओर से शाह बंधुओं के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है। इस कोर्ट में अगली सुनवाई २१ सितम्बर को शाह बंधुआें से नोटिस का जवाब भी मांगा है।
एसडीएम कोर्ट में दिए गए इस परिवाद में तहसीलदार अग्रवाल ने बताया कि फोन पर शिकायत आई थी कि चक ७ ई छोटी में बिना अनुमति से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। इस सूचना के आधार पर गांव ४ एमएल के हल्का पटवारी को मौके पर भिजवाया गया।
इस पटवारी ने १४ अगस्त को चक ७ ई छोटी स्थित रिद्धि सिद्धि एन्केलव में हरे पेड़ों की कटाई होने की रिपोर्ट दी। यह कॉलोनी चक ७ ई छोटी के मुरब्बा नम्बर १५ के किला नम्बर १-२, १०-११, २०-२१ की भूमि में है, इस भूमि की जमाबंदी के अनुसार खातेदार मुकेश शाह और सुरेश शाह के नाम रिकार्ड दर्ज है। मौके पर ४ पेड़ शीशम, ५ छोटे पेड़ विलायती बबूल, २ छोटे पेड़ सरेश और अन्य झाडि़यां काटी हुई थी।
खातेदार शाह बंधुओं को इन पेड़ो की लकडि़यों को खुर्दबुर्द नहीं करने और इन पेड़ों को तहसील कार्यालय में भिजवाने के लिए पाबंद किया गया। पेड़ों को बिना अनुमति कटाई के संबंध में तहसीलदार ने एक्शन लेने का आग्रह भी किया है। ज्ञात रहे कि चौदह अगस्त को शनिवार को सरकारी अवकाश होने के कारण कई लोगों ने जिला कलक्टर को फोन पर सूचना दी थी कि चक ७ ई छोटी में बड़े पैमाने पर हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। यहां तक कि कई पेड़ खेजड़ी के भी है।
इस सूचना के बाद जिला कलक्टर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर जाकर वास्तु स्थिति के बारे में रिपोर्ट करने के लिए अधिकृत किया था। वहीं कई लोगों ने सीधे तहसीलदार को भी फोन कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था।
सूचना मिलते ही तहसीलदार ने मौके पर हल्का पटवारी से यह रिपोर्ट मांगी तो खुलासा हुआ कि वहां ११ हरे पेड़ काटे जा चुके है। इधर, कई लोगों ने चक ४ ई छोटी में भी नई कॉलोनी बनाने की आड़ में हरियाली को खत्म करने की शिकायत भी जिला प्रशासन से की है।
इस संबंध में अधिकारियों ने संबंधित कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि कॉलोनाइजर मुकेश शाह कांगे्रस के दोनो खेमों के नजदीकी माने जाते है।
कांग्रेस नेता अशोक चांडक और विधायक राजकुमार गौड़ भले ही अलग अलग हो लेकिन इन दोनों खेमों में शाह की अच्छी खासी पैठ है। राजनीतिक एप्रोच होने के कारण उन्होंने इलाके में चार नई कॉलोनियां बना ली है। इसमे एक कॉलोनी का निर्माण अभी शुरू किया गया है।
Published on:
28 Aug 2021 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
