
demo pic
श्रीगंगानगर.
लालगढ़ जाटान थाना इलाके में सोमवार रात करीब सवा बारह बजे एक मोबाइल चोरी के मामले में गांव पन्नवाली पहुंची पुलिस पार्टी पर आरोपित के भाई सिपाही व परिजनों ने फावड़े से हमला कर एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया तथा एक अन्य पुलिसकर्मी को चोटें पहुंचाई। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात को हैड कांस्टेबल राकेश, सिपाही संदीप, गुरविंद्र सिंह व बलविंद्र सिंह गश्त पर थे। इसी दौरान जोगीवाली से पंकज अरोड़ा ने सूचना दी कि उसकी दुकान से मुकेश छिम्पा महंगा मोबाइल चोरी कर ले गया। मोबाइल मे जीपीएस सिस्टम ऑन है, इसलिए उसकी लोकेशन उसके घर पन्नीवाली में मिल रही है। वह उससे मोबाइल लेने गया लेकिन वह नहीं दे रहा। सूचना पर पुलिस जाब्ता पन्नीवाली पहुंचा, जहां पंकज अरोड़ा व उसका साथी नीरज मिले। उन्होंने पुलिस को घटना से अवगत कराया और लिखित में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मुकेश के घर पहुंची। पुलिस को देखकर मुकेश ने अपने भाई रमेश को बुलाया।
रमेश पुलिस लाइन में वायरलैस ऑपरेटर है। रमेश हाथ में कस्सी लेकर आया और गुरविंद्र के सिर पर वार किया। गुरविंद्र ने बचाव के लिए हाथ उठाया तो कस्सी से अंगुलियां कट गई। इस दौरान रमेश के परिजन भी आ गए और उन्होंने बलवीर से मारपीट की। आरोपितों ने पुलिसकर्मियों के वाहन में भी तोडफ़ोड़ की। हमले में घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में हैडकांस्टेबल राकेश ने सिपाही रमेश, उसके भाई मुकेश व अन्य परिजनों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमले, राज्यकार्य में बाधा व तोडफ़ोड़ के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।
Published on:
15 May 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
