
अपना बिल बढ़ाने के लिये ठेकेदार ने व्यापारियों की टाइल्स उखाड़ी
श्रीगंगानगर.
नगर परिषद का ठेकेदार लक्कड़ मंडी एरिया क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा पूर्व मेंं लगाई गई इंटरलॉकिंग टाइल्स चुपके से उखाड़ कर ले गया। इस ठेकेदार के पास इस एरिया में इंटरलोकिंग टाइल्स लगाने का ठेका है। यहां उसने काम शुरू करना था, लेकिन पहले से लगी हुई टाइल्स देखकर उसे अपना बिल घटता नजर आया। बिल बढ़ाने के चक्कर में उसने ऐसा किया। ज
ब व्यापारियों को इसकी भनक लगी तो वे मौके पर एकत्रित हो गए और नगर परिषद उप-सभापति अजय दावड़ा व पार्षद संजय बिश्नोई को बुलाकर ठेकेदार की कारस्तानी से अवगत करवाया। उप सभापति दावड़ा ने नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी को सूचना देकर कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जांदू और कार्यवाहक एक्सईएन मंगत सेतिया को बुलाया। व्यापारियों के विरोध को देखते हुए ठेकेदार को को मौके पर बुलाया गया। व्यापारियों ने कहा कि जब पहले से ही इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवा रखी हैं
तो फिर दूबारा टाइल्स लगाकर लाखों रुपए की राशि क्यों बर्बाद की जा रही है? व्यापारियों ने जब पूर्व में लगाई टाइल्स के बारे में पूछा तो ठेकेदार ने कहा कि उनकी टाइल्स वापस कर दी जाएगी। जहां पर टाइल्स लगी हुई हैं, वहां पर नई टाइल्स नहीं लगाई जाएंगी। यह मामला रविवार का है। ठेकेदार को लगा कि रविवार को बाजार बंद रहेगा और व्यापारी कोई आएगा नहीं, इसलिये उसने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
45 लाख रुपए का आएगा खर्चा
नगर परिषद शहर लक्कड़ मंडी से बीरबल चौक, बीरबल चौक से सुखाडिय़ा सर्किल सहित पूरे क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के 15-15 लाख रुपए के तीन कार्य ठेके पर दिये हैं। नगर परिषद ने यह टेंडर काफी पहले स्वीकृत किया था, लेकिन ठेकेदार राजू गेरा ठेकेदार ने टाइल्स लगाने का कार्य अब शुरू किया है।
लक्कड़ मंडी रोड पर ठेकेदार द्वारा व्यापारियों की ओर से लगाई गई इंटरलॉकिंग टाइल्स उखाडऩे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तथा जेईएन को भी बुलाया। ठेकेदार से काम बंद करवा दिया है। अब जहां पर इंटरलॉकिंग टाइल्स नहीं लगी हुई है, वहां पर ही इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी।
मंगत सेतिया, कार्यवाहक एक्सईएन, नगर परिषद
लक्कड़ मंडी में डेढ़-दो साल पहले जहां पर अतिक्रमण हटाये गये थे, वहां व्यापारियों ने इंटरलॉकिंग टाइल्स खुद लगवाई थी। ठेकेदार अपना काम शुरू करने के चक्कर में व्यापारियों की दस-पंद्रह ट्राली इंटरलॉकिंग लाइल्स उखड़वा कर खुद के गोदाम में ले गया। व्यापारियों ने इसकी सूचना दी तो नगर परिषद अधिकारियों को बुलाया गया। इसके बाद टाइल्स वापिस देना तय किया गया।
संजय बिश्नोई,
पार्षद, नगर परिषद
Published on:
03 Oct 2017 06:21 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
