
पुलिस से झगड़ता हत्या में सजा काट चुका अपराधी।
गंगापुरसिटी । जमीन विवाद को लेकर रविवार सुबह कोतवाली थाने पहुंचे हत्या मामले में सजा काट चुके काडू पहलवान ने संतरी के साथ मारपीट कर दी। उसकी गिरेबां पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही नेम प्लेट भी खींच ली। इससे गुस्साए पुलिसकर्मियों ने पहलवान और उसके साथी दिलीप गुर्जर को पकड़ लिया।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा, पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना सहित सदर व उदेई मोड़ थाने के प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में संतरी की रिपोर्ट पर मारपीट करने, अभद्रता करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजौरा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के छाहर्रा गांव में अनुसूचित जाति की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। जमीन पर एक दिन पहले खम्भे लगाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस मामले में काडू पहलवान हिस्ट्रीशीटर कृष्णा बांसरोटा के खिलाफ मामला लेकर आया था। उसके साथ अन्य व्यक्ति भी थे।
गेट पर तैनात संतरी ने आने का कारण पूछा तो वह तेज-तेज चिल्लाने लगा और पुलिसकर्मियों से अभद्रता से पेश आया। जब उसको आराम से बात करने तथा थाना प्रभारी को बताने को कहा तो उसने संतरी की गिरेबां पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया। बाद में पुलिसकर्मियों ने उसे तथा उसके साथी दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार काडू पहलवान तथा हिस्ट्रीशीटर कृष्णा बांसरोटा के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है। पहले भी इस जमीन को लेकर विवाद हो चुका है। जिसमें कृष्णा बांसरोटा को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल कृष्णा बांसरोटा जेल से बाहर आ गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार काडू पहलवान एक दिन पहले की घटना में फायरिंग होने की बात कह रहा था, जबकि मौके पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। कोतवाली थाना प्रभारी ने उसे ठीक तरह से FIR दर्ज कराने की बात कही। इस कारण वह आक्रोशित हो गया। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Updated on:
04 May 2025 05:43 pm
Published on:
04 May 2025 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
