
farmer leader making contact with villagers
सूरतगढ़. एटा-सिंगरासर माइनर निर्माण को लेकर चल रहे आंदोलन में संघर्ष समिति की ओर से 12 जून को थर्मल रेलवे ट्रैक, इंटेक रिजर्व वाटर डिग्गियों पर कब्जे की घोषणा के मद्देनजर प्रशासन ने फिर धारा 144 लागू कर दी है। यह बिरधवाल और राजियासर रेलवे स्टेशन से थर्मल को आने वाले रेलवे ट्रैक के समानांतर एक किमी क्षेत्र, कानौर 165 आरडी हैड की एक किमी परिधि, थर्मल परियोजना एवं इंटेक रिजर्व वाटर डिग्गियों के एक किमी परिधि में प्रभावी रहेगी। इस दौरान टावर, पेड़ पर चढऩा, कृषि यन्त्र फावड़ा, जेई, दन्ताली, चौसंगी आदि पर रोक रहेगी।
संघर्ष समिति ने झोंकी ताकत
इस बीच एटा-सिंगरासर निर्माण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत 12 जून को घोषित थर्मल रेलवे ट्रैक और इंदिरा गांधी नहर से थर्मल को पानी की आपूर्ति करने वाली इंटेक रिजर्व वाटर डिग्गियों पर कब्जा करने के लिए टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति ने गांवों में ताकत झोंक दी है। समिति ने रणनीति तैयार कर गांवों में जनसम्पर्क करने के लिए चार टीमों का गठन किया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
