5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CUET 2024 : राजस्थान के 15 शहरों में विद्यार्थियों के लिए हाइब्रिड मोड में होगी सीयूइटी, इन बड़े संस्थानों में मिलेगा पढ़ाई का मौका

CUET 2024: देशभर के ख्याति प्राप्त उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थानों में स्तरीय पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए इस साल सीयूइटी का आयोजन हाइब्रिड मोड पर किया जाएगा। दरअसल अकादमिक सत्र 2024-25 में भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी स्तर पर शुरू कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
cuet

CUET 2024: देशभर के ख्याति प्राप्त उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थानों में स्तरीय पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए इस साल सीयूइटी का आयोजन हाइब्रिड मोड पर किया जाएगा। दरअसल अकादमिक सत्र 2024-25 में भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी स्तर पर शुरू कर दी गई है। इसके लिए 26 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि विगत 2 वर्षों से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए एक कॉमन प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए एक अभ्यर्थी केवल एक ही फॉर्म भर सकेंगे। किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों को एक से अधिक फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी।

इन संस्थानों में पढ़ाई का मौका
इस परीक्षा के लिए विद्यार्थी डीयू,एएमयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया मिलिया इस्लामिया तथा विश्व भारती विश्वविद्यालय समेत राज्यों के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट, बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी, डी एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, डॉक्टर बी.आर अंबेडकर स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातक तक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर सकेंगे।

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में भी होगा पेपर
यह परीक्षा देश भर के 354 तथा विदेशों के 26 शहरों में ली जाएगी, जिनमें से राज्य के श्रीगंगागनर, हनुमानगढ़, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, चित्तौडगढ़, कोटा, सीकर, चूरू, उदयपुर और जैसलमेर जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।


फैक्ट फाइल
अंतिम तिथि- 26 मार्च, 2024

- फीस भुगतान की तिथि- 26 मार्च रात 11.50 बजे तक

- परीक्षा की संभावित तारीख - 15 से 31 मई, 2024

- सामान्य वर्ग का परीक्षा शुल्क- 1000 रुपए

- ईडब्ल्यूएस व ओबीसी का शुल्क- 900 रुपए

- अजा,अजजा व दिव्यांग श्रेणी का शुल्क- 800 रुपए

यह भी पढ़ें : PM मोदी राजस्थान आएंगे आज...युद्धाभ्यास में देखेंगे तीनों सेनाओं की ‘भारत शक्ति’

टॉपिक एक्सपर्ट
Q. इस साल की परीक्षा के लिए कौनसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं?12 वीं में उतीर्ण हो चुके अथवा मौजूदा सत्र 2024 में 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी पर सीयूइटीयूजी की अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

Q. प्रवेश परीक्षा में पेपर का पैटर्न क्या रहेगा और विद्यार्थी तैयारी के लिए क्या करें?परीक्षा के लिए 3 सेक्शन नियत है। पहले सेक्शन में हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा 11 अन्य भाषाओं में से किसी एक का भाषा टेस्ट होगा। दूसरे में डोमेन विषय तथा तीसरे सेक्शन में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य बौद्धिक क्षमता, अंक गणितीय योग्यता का टेस्ट देना होगा। इसके लिए प्रश्नों पत्रों का स्तर एनसीइआरटी 12 वीं कक्षा के समकक्ष रखा गया है।

Q. क्या सीबीएसइ और राज्य बोर्ड की अलग-अलग पढ़ाई का असर भी परीक्षा पर होगा?सभी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए एक समान अवसर रहेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर की सहायता से विद्यार्थी अपनी तैयारी के स्तर को जान सकते हैं। प्रश्नों का आधार एप्लीकेशन और ज्ञान रहेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर से सटे जिलों में दिखेगा CAA का असर, कई वर्षों का इंतजार अब होगा खत्म