scriptजिले की साढ़े सात हजार बेटियों को मिलेंगी साइकिलें | cycle will be distributed to girls studing in government schools | Patrika News

जिले की साढ़े सात हजार बेटियों को मिलेंगी साइकिलें

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 05, 2018 09:24:05 pm

Submitted by:

vikas meel

-ब्लॉक स्तरों पर साइकिलें हो रही हैं तैयार

demo pic

demo pic

-लुधियाना की फर्म को मिला ठेका

श्रीगंगानगर.

राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाली जिले की साढ़े सात हजार बेटियों को इस वर्ष साइकिल वितरण किया जाएगा। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर 1350 साइकिलें तैयार करने के लिए दो ट्रकों में सामग्री पहुंची है। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मल्टीपर्पज) में ये साइकिलें तैयार हो रही है। इसके अलावा कई अन्य ब्लॉकों पर भी साइकिल निर्माण की तैयारियां की जा रही हैं। भगवा रंग की इन साइकिलों को राजकीय विद्यालयों में अध्ययरत छात्राओं को वितरित किया जाएगा।

फल-सब्जी मंडी में हुई तनातनी, व्यापारी से मारपीट का आरोप

बीस जून तक हो जाएंगी तैयार
जिला मुख्यालय स्थित मल्टीपर्पज स्कूल में साइकिलें तैयार करने में जुटे कारीगरों की देखरेख कर रहे रमेश सिंह ने बताया कि वे ठेकेदार के कर्मचारी हैं। उन्हें जिला मुख्यालय पर 1350 साइकिलें तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। साइकिलों के पाट्र्स श्रीगंगानगर पहुंच गए हैं। इन्हें तैयार करने में आठ कारीगर लगाए हैं। ये कारीगर संभवत: बीस जून तक सभी साइकिलें तैयार कर देंगे। जिले में सात हजार पांच सौ अस्सी साइकिलें तैयार की जाएंगी।

फल-सब्जी विक्रेता किसानों पर गुस्साए, ‘आंदोलन की आड़ में किया जा रहा परेशान’

नौंवी की छात्राओं को मिलेंगी

ये साइकिलें राजकीय विद्यालयों से आठवीं उत्तीर्ण कर नौंवी कक्षा में प्रवेश करने वाली राजकीय विद्यालय में अध्ययरत होना जरूरी है। इसके लिए बालिका का घर स्कूल से पांच किलोमीटर की दूरी पर होना जरूरी है।

ट्रेन आते ही बदलना पड़ता है प्लेटफॉर्म, होता है नियमों का उल्लंघन

चल रहा है काम

जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को वितरण करने के लिए साइकिलें तैयार करने का कार्य चल रहा है। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न ब्लॉकों में साइकिलें तैयार की जा रही हैं। इनका वितरण निर्धारित समय पर कर दिया जाएगा।
-अशोक वधवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), श्रीगंगानगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो