
गंगनहर में तुरंत पानी की मांग पर अड़े किसानों ने किया हाइवे जाम
गंगनहर में तुरंत पानी की मांग पर अड़े किसानों ने किया हाइवे जाम
- कलक्ट्रेट का दिन भर घेराव करने के बाद उठाया कदम
श्रीगंगानगर. गंगनहर को शेयर के अनुसार पानी देने की मांग को लेकर किसान संगठन ग्रामीण किसान मजदूर समिति के आह्वान पर शुक्रवार को किसानों ने कलक्ट्रेट का घेराव किया। समिति के नेताओं की दोपहर बाद प्रशासन के साथ हुई वार्ता में गंगनहर में तत्काल पानी छुड़वाने की मांग पर सहमति नहीं बनने पर किसानों ने यहां से दस किलोमीटर दूर राजस्थान- पंजाब बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग-62 को जाम कर दिया । इसी मांग को लेकर आंदोलन चला रहे संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल भारतीय किसान यूनियन टिकैत का जिलाध्यक्ष सुबह से नई धान मंडी में बनी पानी की टंकी पर चढ़ा बैठा है। पंजाब ने पिछले पांच दिनों से गंगनहर में पानी की आपूर्ति बंद कर रखी है।
ग्रामीण किसान मजदूर समिति की अपील पर बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पर पहुंचे किसानों ने कलक्ट्रेट का घेराव कर सभा की। दोपहर बाद प्रशासन से वार्ता का निमंत्रण मिलने पर समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू के नेतृत्व में किसानों के शिष्टमंडल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन अरविन्द कुमार जाखड़ से वार्ता की जो सिरे नहीं चढ़ी। वार्ता में प्रशासन ने सरकार और जल संसाधन विभाग के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। लेकिन किसान नेता गंगनहर में तत्काल पानी छुड़वाने पर अड़ गए। उनका कहना था कि पिछले एक-डेढ़ महीने से जिन किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला उनकी फसलें चौपट हो रही है। अब पंजाब ने गंगनहर में पानी की आपूर्ति शून्य कर दी है, जो बर्दाश्त से बाहर है।
वार्ता विफल होने पर किसान नेता कलक्ट्रेट के बाहर घेराव किए बैठे किसानों के बीच पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग-62 को जाम करने की घोषणा कर दी। इसके बाद सैकड़ों किसान राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर पहुंच गए और वहां हाइवे पर अपने वाहन खड़े कर जाम लगा दिया। किसानों के जाम लगाने के बाद राजस्थान-पंजाब सीमा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई ।
Published on:
20 Aug 2023 06:43 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
