31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

शिक्षा विभाग की एक-एक योजना पर विस्तृत मंथन…हर विद्यार्थी को सम्मान दृष्टि से पढ़ाई करवाई जाए-कलक्टर

-कार्यक्रम में जिले के सवा पांच सौ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान हुए शामिल -हर विद्यालय में खेल मैदान विकसित किया जाए

Google source verification

शिक्षा विभाग की एक-एक योजना पर विस्तृत मंथन…हर विद्यार्थी को सम्मान दृष्टि से पढ़ाई करवाई जाए-कलक्टर

-कार्यक्रम में जिले के सवा पांच सौ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान हुए शामिल

-हर विद्यालय में खेल मैदान विकसित किया जाए

श्रीगंगानगर.अंग्रेजी मीडियम स्कूल हिंदी मीडियम स्कूलों से ही बने हैं और अब वहां पर विद्यार्थियों की पढ़ाई और परीक्षा बेहतर है। इसलिए हिंदी मीडियम स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बेहतर सोच के साथ विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करवाई जाए ताकि बोर्ड का परीक्षा-परिणाम बेहतर आए। हर बच्चे को शिक्षक एक सम्मान दृष्टि के साथ अध्ययन करवाकर उनको प्रोत्साहन दिया जाए। यह बात मंगलवार को जिला मुख्यालय पर नौजगे पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर सौरव स्वामी ने कहीं। उन्होंने पिछले चार वर्षों का कक्षा 10 व 12 वीं बोर्ड का परीक्षा-परिणाम,रिक्त विषय अध्यापक,पाठ्यक्रम पूर्ण करवाने की की व्यवस्था और बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन को लेकर संस्था प्रधानों को निर्देशित किया। हर स्कूल में खेल मैदान विकसित किया जाए।

———-
एक-एक बिंदु पर कलक्टर ने चर्चा की

जिला कलक्टर स्वामी ने संस्था प्रधानों से जिला रैकिंग के नीवन बिंदुओं की प्रगति,विभिन्न छात्रृवति योजनाएं,आइएफए नीली व गुलाबी आयरन गोलियां का वितरण,नि:शुल्क यूनिफॉर्म का वितरण व सिलाई राशि का वितरण,गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना,मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना,एमडीएम,नि:शुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण की डाटा डंट्री,प्रत्येक कार्मिक की ओर से उपयोग में लिया जा रहा मोबाइल नंबर प्रपत्र 10 में अपडेट करना,विद्यालयों की चल-अचल संपत्ति का संरक्षण करना,पट्टवहीन विद्यालयों का पट्टा जारी करवाने,नाकारा सामग्री का निस्तारण व संपर्क पोर्टल आदि बिंदुओं पर कलक्टर ने विस्तृत चर्चा की तथा संस्था प्रधान और विभागीय अधिकारियों को पाबंद किया।
—-

…ऐसा करने पर विधायक का आता है फोन
कक्षा 10 वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर शिक्षण व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पीइइओ अपने क्षेत्र में विद्यार्थी और शिक्षक अनुपात में किसी भी अध्यापक को वहां से हटाकर कार्य व्यवस्था के लिए शिक्षक को दूसरे स्कूल में लगाया जा सकता है। एक प्रधानाध्यापिका ने कलक्टर से सवाल कि ऐसा करने पर संबंधित क्षेत्र के विधायक का फोन आता है। इस स्थिति में क्या किया जाए? इस पर कलक्टर स्वामी ने कहा कि इस प्रकार की चुनौतियां तो आएगी।

ज्यादा से ज्यादा शहरी टीमों का पंजीकरण करवाया जाए

कलक्टर स्वामी ने कहा कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 26 जनवरी से प्रारंभ होगा। इसके लिए टीमों का ऑनलाइन पंजीकरण बहुत धीमा चल रहा है। संबंधित पीइइओ व संस्था प्रधान इस कार्य में तेजी लाई जाए। प्रधानाचार्य रिंपा तलवार ने कहा कि श्रीगंगानगर शहर को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। इस पर कलक्टर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा ग्रुप के हिसाब से टीमों का पंजीकरण करवाया जाए। ——

———-
एप पर ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प

मिशन ज्ञान के राज्य समन्वयक जिनेन्द्र कुमार ने कार्यकम में शामिल हुए जिले भर के संस्था प्रधानों से बातचीत करते हुए कहा कि नवाचार के तहत मिशन ज्ञान में शाम 5 से 7 बजे तक विज्ञान और गणित विषय की ऑनलाइन कक्षाएं एप पर लगाई जा रही है। इस दौरान विद्यार्थी इन कक्षाओं को ज्वांइन कर अच्छी पढ़ाई कर सकता है। एप पर उच्च गुणवतता की वीडिया भी डाली जा रही है। इनको जहां पर स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां पर एलएडी के माध्यम से स्कूलों में चलाकर विद्यार्थियों की पढ़ाई करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मिशन ज्ञान एप पर ऑनलाइन कक्षाओं के साथ अब पीडीएफ में नोट्स उपलब्ध का विकल्प भी विद्यार्थियों को मिलेगा।
——–

…किसी प्रकार का बहाना नहीं चलेगा
सीडीइओ पन्ना लाल कड़ेला ने कहा कि जिला कलक्टर ने राजश्री योजना और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षा पर विशेष फोक्स किया है। इसमें किसी प्रकार का बहाना नहीं चलेगा। राज श्री योजना में इस वित्तीय वर्ष में छह हजार बेटियों को लाभ दिलवाने का लक्ष्य तय किया गया है। अभी तक 2400 से अधिक बेटियों को लाभ मिल चुका है। इसको प्राथमिकता से पूरा किया जाना है। कड़ेला ने कहा कि अब कक्षा 10 वीं व 12 बोर्ड की परीक्षाएं आ रही है। इसमें परीक्षा परिणाम में सुधार करने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर परीक्षा परिणाम में सुधार किया जा सकता है। डीइओ गिरजेशकांत शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग की योजनाओं को गंभीरता से लेते हुए इनकी पालना सुनिश्चित की जाए।

———–
कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी
समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी अरविंद्र सिंह,एपीसी तेजप्रताप सिंह,एडीइओ माध्यमिक मुकेश मल्होत्रा,वेद प्रकाश जलंधरा,सीबीइओ श्रीगंगानगर सुनील भाटिया,श्रीकरणपुर से शक्ति अरोड़ा,अनूपगढ़ से श्रवण बिश्नोई,सूरतगढ़ से नरेश रिणवां,रमन कुमार असीजा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के करीब सवा पांच सौ प्रधानाचार्य शामिल हुए। इस मौके पर नोजगे पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पी.एस सूदन ने जिला कलक्टर स्वामी का अभिवादन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन समसा के सहायक निदेशक अमरजीत सिंह लहर ने किया।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़