27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

विकास को मिली गति,भवन के लिए भूमि आवंटन करवाई जाएगी

नई धानमंडी में हुआ व्यापारी-विधायक संवाद

Google source verification

करवाया जाएगा भवन के लिए भूमि आवंटन

नई धानमंडी में हुआ व्यापारी-विधायक संवाद
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर कच्चा आढ़तिया संघ की ओर से बुधवार को नई धानमंडी स्थित द्वितीय ब्लॉक में व्यापारी विधायक संवाद एवं विधायक सम्मान समारोह हुआ। श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ का व्यापारियों ने स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गौड़ ने कहा कि व्यापारी हित में मंडी में बहुत से कार्य करवाए हैं। व्यापारियों ने कुछ समस्याएं अब बताई हैं, जिनका निस्तारण करवाया जाएगा। व्यापारियों के लिए भवन आवंटन की कोशिश की जाएगी।
गौड़ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज, सरकारी कृषि महाविद्यालय तथा नर्सिंग कॉलेज शुरू हो चुका है। भवन निर्माण कार्य चल रहा है। शहर में सडक़ों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में सबसे पहले श्रीगंगानगर की मंडी में कृषि जिन्सों की खरीद-फरोख्त शुरू करवाई गई।शहर में विकास को मिली गति
मंच पर विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य विकास गौड़, श्रीगंगानगर कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनिया, जिला व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष हनुमान गोयल, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, कच्चा आढ़तिया संघ के संरक्षक ओमप्रकाश लोहिया, दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव दीपक नागौरी, एडीएम सतर्कता उम्मेद सिंह रतनू व मंडी समिति सचिव सूबे सिंह रावत मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि श्रीगंगानगर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विकास को गति मिली है। निर्माण व विकास कार्यों पर करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन सुशील बंसल ने किया।
————-समस्याओं व मांगों से करवाया अवगत
महामंत्री रमेश कुक्कड़ ने विधायक के समक्ष व्यापारियों से जुड़ी प्रमुख मांगें उठाई। उन्होंने कहा कि संघ के पास खुद का भवन नहीं है। इस कारण मंडी समिति से मासिक किराया पर भवन लेकर ऑफिस चलाया जा रहा है। मंडी समिति से इसका प्रस्ताव निदेशालय को भिजवा रखा है, अब वहां से आवंटन की कार्रवाई करवाई जाए। मंडी में 20-25 सालों से 70 से 80 फर्में कृषि जिन्सों का व्यवसाय कर रही है लेकिन इनके पास खुद की दुकानें नहीं है। इन्हें मंडी में दुकानों का आवंटन करवाया जाए।
मंडी में कॉलोनियों का बारिश का पानी क्योंमंडी में बारिश का पानी गांधी गर एवं प्रेम नगर से आता है। इस पानी को मंडी समिति मोटर पंप लगाकर जस्सा सिंह मार्ग स्थित नाले में डालती है। कुक्कड़ ने कहा कि इन दोनों कॉलोनियों का पानी सेतिया कॉलोनी साइड और सब्जी मंडी की दीवार के साथ नाला का निर्माण कर सूरतगढ़ रोड के बड़े नाला से पानी की निकासी करवाई जाए।
———-