8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गर्भवती विवाहिता पल्लवी हत्याकांड का मुख्य आरोपी देवर रिमांड पर लिया

- सास, पति व एक देवर पहले पकड़े जा चुके

2 min read
Google source verification
गर्भवती विवाहिता पल्लवी हत्याकांड का मुख्य आरोपी देवर रिमांड पर लिया

गर्भवती विवाहिता पल्लवी हत्याकांड का मुख्य आरोपी देवर रिमांड पर लिया

श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना इलाके में रविदास नगर में 7 मार्च को हुई गर्भवती विवाहिता पल्लवी की गोली मारकर हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी देवर अनमोल को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कार व पिस्तौल बरामदगी के प्रयास कर रही है।


पुलिस ने बताया कि 7 रविदास नगर में गर्भवती विवाहिता पल्लवी की गोली मारकर हत्या के मामले में उसके पिता वार्ड नंबर 26 अनूपगढ़ निवासी हेमराज मिडढा पुत्र चंद्रभान की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 498ए, 302, 304बी व 120बी तथा 27 आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया था।

जिसकी जांच सीटी सीओ एवं कार्यवाहक सीओ महिला अपराध एवं अन्वेषण सेल अरविन्द कुमार को सौंपी थी। इस मामले में 8 मार्च को ही पुलिस ने मृतका की सास वीना छाबडा व देवर ईशान उर्फ ईशु को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सोमवार को पुलिस ने पल्लवी के पति अंशुल छाबडा को भी गिरफ्तार कर लिया था।

मामले में मुख्य आरोपी देवर अनमोल फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर धरना-प्रदर्शन चल रहे थे। मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश के लिए सीओ सिटी के सुपरविजन में जवाहरनगर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई हेतराम, हैडकांस्टेबल मनीराम, कांस्टेबल विकास तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सीडीआर सेल के संजय भार्गव की टीम गठित की गई थी।

मामले में पीहर पक्ष के लोगों की ओर से गिरफ्तारी नहीं होने पर जांच बदलकर रायसिंहनगर सीओ विक्की नागपाल को सौंपी थी। प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रविदास नगर निवासी अनमोल छाबडा पुत्र श्यामसुंदर को मंगलवार को जांच अधिकारी सीओ रायसिंहनगर ने गिरफ्तार किया था।


महिला थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और कार व पिस्तौल का पता लगाया जा रहा है।