29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : देश में वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों को दे रहे बढ़ावा

केन्द्र सरकार परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के साथ-साथ वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।

2 min read
Google source verification
press conference

press conference

श्रीगंगानगर.

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर लिमिटेड (एनएचपीसी) के निदेशक और राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष बीपी मकवाना ने कहा है कि केन्द्र सरकार परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के साथ-साथ वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।वे शनिवार शाम को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इसी माह निदेशक नियुक्त हुए मकवाना ने कहा कि सरकार ने सौभाग्य योजना में 4 करोड़ गरीब लोगों को नि:शुल्क कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम भी कर रही है।
मकवाना ने एनएचपीसी के बजाय सरकार की उपलब्धियों के बखान पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना में केन्द्र सरकार ने 5 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था जिसमें 3 करोड़ को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सिर पर मैला ढोने की प्रथा को सरकार ने समाप्त कराया है।

सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन ने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं कि राज्य की सभी नगरपालिकाओं में शीघ्र से शीघ्र सफाई कर्मियों की भर्ती हो। वाल्मीकि समाज के लोगों में राजनीतिक जागरुकता के लिए भी वे काम कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि समाज के लोग बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं।


भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष डॉ.ओपी महेन्द्रा ने कहा कि पहली बार वाल्मीकि जयंती पर राजस्थान के सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 34 विधानसभा सीटे हैं। पिछली बार इसमें से 32 भाजपा ने जीती थी। इस बार भी इन सीटों पर शत-प्रतिशत जीत के लक्ष्य के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं।
भाजपा ने केन्द्र और राज्य में महत्वपूर्ण पदों पर अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को स्थान दिया है। जिससे इन वर्गों के लोगों में पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है। पत्रकार वार्ता में अनुसूचित जाति मोर्चा की उपाध्यक्ष अंजना पंवार और राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष शांतिलाल जावा मौजूद थे।