23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Murder: राजस्थान में शराब के नशे में बेटे ने की पिता की चाकू मारकर हत्या

Sriganganagar Murder: पुलिस ने बताया कि मृतक कल ही अपने छोटे पुत्र राकेश के पास आया था। राकेश रामदेवरा गया था, जहां से वह शराब पीकर लौटा तो लेखराम ने उसे टोका। ऐसे में दोनों में कहासुनी हो गयी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
sriganganagar murder

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में आंगन में सो रहे बुजुर्ग पिता की उसके ही पुत्र ने चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गोबिंंदसर गांव के नजदीक चक 01- जीडीएसएम में मृतक लेखराम जाट (66) अपने दूसरे बेटे के पास रहता था।

श्रीगंगानगर पुलिस ने बताया कि वह कल ही अपने छोटे पुत्र राकेश के पास आया था। राकेश रामदेवरा गया था जहां से वह कल रात शराब पीकर लौटा तो लेखराम ने उसे टोका। दोनों में कहासुनी हो गयी। इससे नाराज राकेश ने आंगन में सो रहे लेखराम जाट के चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हत्या के बाद आरोपी को कर दिया था कमरे में बंद

जानकारी के अनुसार पिता की हत्या के बाद आरोपी पुत्र को उसकी मां व पत्नी ने एक कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने कमरे से बाहर निकालकर राउंडअप किया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक लेखराम ने करीब तीन चार महीने पहले केसीसी ली थी, जिसमें आरोपी पुत्र का खाता साथ में था। इसलिए वह जरूरत होती तब बैंक से रुपए निकालकर शराब आदि का नशा कर लेता। इसके अलावा इसकी मां का भी एटीएम इसके पास रहता है।

यह भी पढ़ें- हंसी-खुशी जोधपुर के मंडोर पार्क में घूमने आया था परिवार, नहर में डूबने से 2 साल के मासूम की मौत, आंखों से निकले आंसू

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग