
हनुमानगढ़.
निजी बस के टायर तले कुचले जाने से युवक की मौत के प्रकरण में सोमवार को परिजन व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा शव लेने से इनकार कर दिया। वे बस चालक को तत्काल गिरफ्तार करने व मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। कुछ देर के लिए जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी के बाहर धरना देकर विरोध-प्रदर्शन भी किया। बाद में मौके पर पहुंचे टाउन थाना प्रभारी ने समझाइश के बाद ग्रामीणों व परिजनों को शांत किया। इसके बाद वे शव लेने को राजी हुए।
जानकारी के अनुसार मजदूरी करने वाला महेन्द्र कुमार (18) पुत्र महावीर कुम्हार निवासी नंदराम की ढाणी रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे निजी बस नंबर आरजे 31 पीए 3894 में सवार होकर टाउन से गांव के लिए रवाना हुआ। करीब पौने आठ बजे गांव के बस स्टैंड से कुछ दूरी पर स्थित भजनलाल की ढाणी के पास बस से नीचे उतरने लगा अचानक उसकी पेंट खिड़की में फंस गई। इससे वह लडख़ड़ाकर सड़क पर गिर गया। तभी बस का पिछला टायर उसके ऊपर से निकल गया। साथी मजदूरों ने उसे गम्भीर हालत में एंबुलेंस के जरिए राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक-परिचालक बस छोड़ मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक लूणकरण सिंह मौके पर पहुंचे और बस को अपने कब्जे में ले थाने पहुंचाया। पुलिस ने रात को शव कब्जे में ले अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार सुबह टाउन पुलिस पोस्टमार्टम करवाने अस्पताल पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद जब शव को ले जाने की बात आई तो परिजन व ग्रामीण ने बस चालक को गिरफ्तार करने व मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।
उन्होंने अस्पताल की पुलिस चौकी के आगे धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर टाउन थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। उचित कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजन व ग्रामीण शांत हुए तथा मोर्चरी में रखे शव को ले गए। इस संबंध में टाउन पुलिस थाने में मृतक के पिता महावीर कुम्हार की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Updated on:
27 Feb 2018 06:44 am
Published on:
27 Feb 2018 06:16 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
