7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आरोपी पत्नी और ननदोई की निशानदेही पर खेत में दबा शव निकाला

-हत्या कर खेत में दबा दिया था पति को

2 min read
Google source verification
death

आरोपी पत्नी और ननदोई की निशानदेही पर खेत में दबा शव निकाला

श्रीगंगानगर.

घमूड़वाली थाना इलाके में अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने ननदोई के साथ मिलकर अपने पति की की जैसलमेर ले जाकर हत्या कर शव को खेत में दफन कर दिया था। इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर वहां पहुंची और शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने विसरा व डीएनए सैंपल लिए हैं।


थाना प्रभारी मदन सिंह बिश्नोई ने बताया कि 22 जून को 13 एमएल नगराना हनुमानगढ़ निवासी जसवीर सिंह पुत्र सतोंख सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा भाई बलजीत सिंह विकलांग था। जो मेरी बहन हरजिंद्र कौर पत्नी मंगतसिंह के पास सात -आठ सालों से रहता था। भाई की पत्नी मनजीत कौर के बहनोई मंगतसिंह से अवैध संबंध थे। दोनों सात-आठ साल से चक 11 बीएलएम मोहनगढ़ जैसलमेर में रह रहे थे।


बलजीत सिंह अपनी पत्नी मनजीत कौर को बार-बार बुलाता था लेकिन वह नहीं मानती थी। 26 मई को उसका भाई बलजीत सिंह अपनी बहन से श्रीगंगानगर जाने की कहकर गया था। जो वापस नहीं आया। अब पता चला है कि बलजीत सिंह को उसकी पत्नी ने मारने की नीयत से श्रीगंगानगर बुलाया था और मनजीत कौर व मंगल सिंह उसे जबरन मोहनगढ़ जैसलमेर ले गए। उसके भाई की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया है।

संदिग्ध मंगत सिंह व मनजीत कौर को शनिवार को पूछताछ के लिए थाने लगाया गया। पूछताछ में दोनों ने बलजीत सिंह की हत्या करना स्वीकार कर लिया। मनजीत कौर अपने पति के पास नहीं जाना चाहती थी और पति व परिवार के लोग दबाव बना रहे थे। इसके चलते मंगत सिंह व मनजीत कौर ने उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा तथा 26 मई को उसे श्रीगंगानगर बुला लिया।


गला दबाकर की हत्या
वहां से रात बस में मोहनगढ़ जैसलमेर ले गए। जहां 27 मई की रात दस बजे दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खुर्द बुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस दोनों को चक 11 बीएलएम ले गई और उनकी निशानदेही पर प्रशासनिक अधिकारी, मेडिकल ज्यूरिष्ठ व पुलिस की मौजूदगी में शव को निकलवाया। मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया और विसरा व डीएनए सैंपल लिया गया। आरोपियों ने जिस खेत मेें काश्त करते थे, वहीं शव को दफना दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शव कई दिन पुराना होने के कारण सड़ गल गया था। पुलिस ने वहां से मृतक के जलाए गए मोबाइल के अवशेष भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।