scriptअलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में 2 महिला सहित 8 लोग घायल,2 की हालात गम्भीर | Eight injured including two woman in several accidents | Patrika News

अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में 2 महिला सहित 8 लोग घायल,2 की हालात गम्भीर

locationश्री गंगानगरPublished: May 24, 2019 10:26:09 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

accident

अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में 2 महिला सहित 8 लोग घायल,2 की हालात गम्भीर

अनूपगढ़.क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सडक़ दुर्घटनाओं में दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए,घायलों को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को छुट्टी दे दी तथा 2 लोगों की हालात गम्भीर होने के कारण उन्हे इलाज के लिए बीकानेर रैफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को अनूपगढ़ से दिल्ली जाने वाली एक निजी कम्पनी की बस ने 68 जीबी जा रहे एक टैम्पू को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से टक्कर मार दी।
इस टक्कर में टैम्पू में सवार चालक कुलवंत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी 68 जीबी, जलालुदीन पुत्र कलामूदीन निवासी 65 जीबी, जलालुदीन की पत्नी शरजा, पुत्र गोसालम,नत्थूराम पुत्र मुंशाराम निवासी 6 एमएसआर, बलविन्द्र कौर पत्नी मलकीत सिंह निवासी 70 जीबी घायल हो गए। जिन्हें एम्बूलेंस से अनूपगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर बलविन्द्र कौर के गम्भीर घायल होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफ र कर दिया गया।
जबकि अन्य सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। बस चालक मौके से बस को भगाकर दो किलोमीटर दूरी तक ले जाकर बस को सडक़ पर छोडकऱ फरार हो गया। सूचना मिलने पर रामसिंहपुर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बस को रामसिंहपुर पुलिस थाना ले गए तथा अनूपगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर घायलों के पर्चा ब्यान लिए। इसी प्रकार एक अन्य हादसे में एक मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को बचाने के मोटर साइकिल से गिरकर घायल हो गया जिसे अनूपगढ़ अस्पताल लाया गया जहां व्यक्ति की हालात गम्भीर होने के कारण उसे रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार उमेश कुमार राजा राम बिश्नोई निवासी 24 एपीडी अनूपगढ़ से अपने घर जा रहा था 86 जीबी के पास सडक़ पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गया। इस हादसे में उमेश कुमार गम्भीर घायल हो गया जिसे अनूपगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उमेश कुमार की गम्भीर हालात देखते हुए उसे रैफर कर दिया। अनूपगढ़ पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल के पर्चा ब्यान लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो