उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल बीकानेर–श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ रेल खंड के 67 किमी. का दौरा
110 की स्पीड से दौड़ी विद्युतीकरण ट्रेन इंजन
-उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन व मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर राजीव श्रीवास्तव की टीम ने किया दौरा
श्रीगंगानगर.उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ रेल खंड पर बुधवार को 110 की स्पीड से विद्युतीकरण इंजन को दौड़ाया गया। इस स्पीड इंजन में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन और बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारी शामिल हुए। रेलवे के अधिकारियों ने खंड में किए गए रेल विधुतीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात्रि को ही डीआरएम श्रीवास्तव पहुंच गए थे। जबकि जयपुर से अधिकारी सुबह 11.30 बजे कोटा वाली गाड़ी से आए। हालांकि श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी भी साथ रहे। वहीं,इरकॉन के संयुक्त महा प्रबधक गुरनाम सिंह आदि शामिल हुए।
—रेलवे ट्रेक का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान प्रधान कार्यालय और मंडल स्तर के अधिकारियों की टीम साथ रही। निरीक्षण टीम सुबह श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से निरीक्षण कार से दोपहर बाद 3.00 बजे हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
67 किमी.खंड का किया विद्युतीकरण
हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर के मध्य 110 कि.मी. प्रति घंटा रफ्तार से इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ा कर विधुतीकृत लाइन की अनुकूलता सुनिश्चित की गई। क्षेत्र के भठिंड़ा-हनुमानगढ़ – सूरतगढ़ खंड में पहले ही बिजली चालित गाडिय़ों का संचालन शुरू हो चुका है, निकट भविष्य में इस खंड में भी बिजली चालित गाडिय़ों का संचालन शुरू हो जाएग। भारतीय रेल के डीजल पर निर्भरता को कम करते हुए हरित ऊर्जा से रेल गाडिय़ों के संचालन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी साथ ही समय की भी बचत होगी। बीकानेर मंडल के इस 67 कि.मी. खंड का विधुतीकरण इरकॉन की ओर से किया गया है। इस खंड के विधुतीकृत होने के साथ ही बीकानेर मंडल का कुल 1332 कि.मी. रेल रूट विधुतीकृत हो जाएगा और शेष बचे हुए 448 कि.मी. रूट पर भी कार्य चल रहा है।
इस क्षेत्र में चल रहा कार्य
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ रेलवे सेक्शन पर विद्युतीकरण का कार्य कंप्लीट हो चुका है। इसके बाद अब श्रीगंगानगर-सरूपसर,सरूपसर-सूरतगढ़ और सरुपसर-अनूपगढ़ सेक्शन को विद्युतीकृत किया जाएगा। इरकॉन की ओर से फाउंडेशन ओर इलेक्ट्रिक पोल सहित अन्य कार्य किया जा रहा है।
————-
फैक्ट फाइल
-बीकानेर मंडल में रेल विद्युतीकरण हुआ-1332 किमी.
-बीकानेर मंडल में रेल विद्युतीकरण शेष-448 किमी.
-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ रेल खंड पर हुआ विद्युतीकरण-67 किमी.
-बीकानेर मंडल क्षेत्र में विद्युतीकरण पर राश् िखर्च होगी-317 करोड़