21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नरों ने दिखाई दरियादिली और बांटे गिफ्ट

Eunuchs showed generosity and distributed gifts- स्वतंत्रता दिवस से पहले इनाम मिले तो खुशी से झूम उठे बच्चे

less than 1 minute read
Google source verification
किन्नरों ने दिखाई दरियादिली और बांटे गिफ्ट

किन्नरों ने दिखाई दरियादिली और बांटे गिफ्ट

श्रीगंगानगर। अमूमन तौर पर शादी या बेटे के जन्म होने की खुशी में बधाई लेने के लिए किन्नर समूह आता हैं। लेकिन इस बार इलाके में दो किन्नरों ने मानवता का परिचय देते हुए आजादी का जश्न अनूठे ढंग से मनाया हैं। सादुलशहर क्षेत्र के चक खारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किन्नर गुरु माई करिश्मा भारती और उनकी शिष्या तराना ने बच्चों को पुरुस्कार बांटे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु माई करिश्मा भारती की ओर से 210 बच्चों को टिफिन बॉक्स, पाठय सामग्री की किट वितरित की। गुरु माई भारती का कहना था कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के प्रति उनका मोह काफी रहता हैं। मानवता ही सबसे बड़ा धर्म हैं। उनका आमजन ही परिवार हैं, इसलिए मायूस बच्चों से ज्यादा लगाव रहता हैं। इससे पहले प्रिंसीपल शशीबाला और खारा चक किल्लांवाली के सरपंच महेन्द्र कुमार मेघवाल ने इन दोनों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षक विजय स्वामी, कविता, पीटीआई अवतार, लक्ष्मणराम आदि मौजूद थे।