8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महानगरों के लिए रेल सेवाओं का विस्तार होने से क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख

-रेल सेवाओं का विस्तार होने से राजस्व में भी होगी बढ़ोतरी -रेल सेवाओं के विस्तार की बाट जौहता सादुलशहर

2 min read
Google source verification
महानगरों के लिए रेल सेवाओं का विस्तार होने से क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख

सादुलशहर. रेल सेवाओं के विस्तार की बाट जौहता सादुलशहर का रेलवे स्टेशन।

सादुलशहर. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ रेल खण्ड पर रेल सेवाओं के विस्तार की मांग लम्बे समय से की जा रही है, ताकि महानगरों के लिए रेल सेवाओं का विस्तार हो सके व यात्रियों की बरसों पुरानी मांग पूरी हो सके। महानगरों के लिए रेल सेवाओं का विस्तार होने से क्षेत्र के विकास को भी पंख लगेंगे। रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा व रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

बठिण्डा के लिए पैसेंजर रेल सेवा की मांग

श्रीगंगानगर-बठिण्डा वाया हनुमानगढ़ प्रतिदिन कोई रेल सेवा नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी लम्बे समय से इस मार्ग पर श्रीगंगानगर-बठिण्डा वाया हनुमानगढ़ पैसेंजर रेल सेवा शुरू करने की मांग लगातार कर रहे हैं। सादुलशहर व इस खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र बाशिन्दों को अपने आवश्यक कार्यों के लिए संगरिया, डबवाली, बठिण्डा आदि स्थानों पर जाना पड़ता है। रेल सेवा नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन बसों में यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे समय व धन की भी बर्बादी होती है। जागरूक नागरिक सहदेव सिहाग, विष्णु सोलंकी, चंचल सिंघल आदि ने बताया कि सादुलशहर से बठिण्डा के लिए प्रतिदिन कोई रेल सेवा नहीं है, जबकि श्रीगंगानगर से बठिण्डा वाया अबोहर मार्ग पर अनेक रेल सेवाएं बठिण्डा के लिए संचालित हैं। अगर रेल विभाग इस मार्ग पर रेल सेवा संचालित करता है तो इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा व रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

फरक्का एक्सप्रेस को वाया हनुमानगढ़ चलाने की मांग

बठिण्डा-मालदा टाऊन फरक्का एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13483 व मालदा टाऊन-बठिण्डा फरक्का एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13484का विस्तार बठिण्डा से श्रीगंगानगर वाया हनुमानगढ़ करने की मांग क्षेत्रवासी लगातार कर रहे हैं। व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष पवन गोयल, पूर्व पार्षद भवानीशंकर सोनी ने बताया कि सादुलशहर को बड़े महानगरों से जोडऩे के लिए यह रेल सेवा जन अपेक्षाओं के अनुरूप होगी। इस रेलगाड़ी का विस्तार हो जाने से सादुलशहर को दिल्ली, कानपुर, अयोध्या धाम, बनारस, लखनऊ आदि बड़े महानगरों के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी। इसके अलावा अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियों के लिए यह रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

दिल्ली इन्टरसिटी रेल सेवा शुरु करने की मांग

श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ रेल खण्ड पर श्रीगंगानगर-दिल्ली इन्टरसिटी रेल सेवा शुरू करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। इस मार्ग पर रात्रि के समय श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस सेवा का संचालन किया जा रहा है, लेकिन सुबह के समय इस मार्ग पर दिल्ली आदि स्थानों पर जाने के लिए कोई रेल सेवा नहीं है। इस कारण नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के लिए इन्टरसिटी रेल सेवा का संचालन होता है तो क्षेत्र के नागरिकों को अल सुबह नोहर, भादरा, सादुलपुर, महेन्द्रगढ़ व गुरुग्राम के लिए सीधी रेल सेवा मिल सकेगी। इसके अलावा दिल्ली से आने वाले इस क्षेत्र के नागरिकों को दिन में भी रेल सेवा मिल सकेगी।

सांसद ने दिया था आश्वासन

करीब 6 माह पूर्व श्रीगंगानगर-श्री नादेड़ साहिब वाया हनुमानगढ़ सुपर फास्ट रेलगाड़ी के सादुलशहर रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत करवाने पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहालचन्द मेघवाल ने श्रीगंगानगर-बठिण्डा वाया हनुमानगढ़ रेलगाड़ी चलाने की मांग पर बोलते हुए रेलगाड़ी शुरू करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन 6 माह बीत जाने के बावजूद यह रेल सेवा शुरू नहीं हुई है, जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं।