script

मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे किसान

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 05, 2018 10:26:47 am

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

protest

मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे किसान

मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे किसान
श्रीगंगानगर.

गंगानगर किसान समिति ने उनकी छह सूत्री मांगों पर उचित निर्णय नहीं करने पर राजस्थान गौरव यात्रा पर जिले में आ रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभा में जाकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। समिति का शिष्टमंडल मंगलवार को जिला कलक्टर से मिला और उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी।
इससे पूर्व किसान संघर्ष समिति भी गंगनहर में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की मांग पर मुख्यमंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन की घोषणा कर चुकी है। गंगानगर किसान समिति की मांगों में जर्जर हो चुकी फिरोजपुर फीडर की डीपीआर बनाकर पुनर्निर्माण करवाने, गंगकैनाल के पंजाब वाले हिस्से में प्रेशर रिलीज वॉल्व बंद करने, गंगनहर के पटड़ों को दुरुस्त करवा कर अवैध बोर वैल हटाने, नरमा व मूंग की सरकारी खरीद सुनिश्चित करने तथा आढ़तियों को उचित आढ़त देने, फसल बीमा पॉलिसी को संशोधित कर प्रत्येक किसान को इकाई माने जाने तथा लिंक चैनल को तैयार करवा कर उसे पोण्ड के रूप में इस्तेमाल करने की है।
समिति की गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह मांग पत्र तैयार किया गया। इसके बाद समिति का शिष्टमंडल रणजीत सिंह राजू, पृथीपाल सिंह संधू और संतवीर सिंह मोहनपुरा के नेतृत्व में जिला कलक्टर से मिला ओर उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने उन्हंे बताया कि मांगों पर कोई निर्णय नहीं होने पर मुख्यमंत्री की यात्रा के समय विरोध प्रदर्शन
किया जाएगा।
गंगानगर किसान समिति ने उनकी छह सूत्री मांगों पर उचित निर्णय नहीं करने पर राजस्थान गौरव यात्रा पर जिले में आ रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभा में जाकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। समिति का शिष्टमंडल मंगलवार को जिला कलक्टर से मिला और उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी।
इससे पूर्व किसान संघर्ष समिति भी गंगनहर में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की मांग पर मुख्यमंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन की घोषणा कर चुकी है

ट्रेंडिंग वीडियो