2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटा सिंगरासर माइनर के लिए किसानों ने थर्मल गेट पर लगाया धरना

Eta Singrasar Minor: एटा-सिंगरासर प्रभावित 54 गांवों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को परियोजना मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया गया।

2 min read
Google source verification
एटा सिंगरासर माइनर के लिए किसानों ने थर्मल गेट पर लगाया धरना

एटा सिंगरासर माइनर के लिए किसानों ने थर्मल गेट पर लगाया धरना

सूरतगढ़ थर्मल।

टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई ने बताया कि एटा सिंगरासर माइनर ( Eta Singrasar Minor ) निर्माण सहित टिब्बा क्षेत्र के गांवों को 6 की बजाय 12 घण्टे कृषि बिजली देने, थर्मल प्रभावित किसानों ( Farmers ) को निशुल्क घरेलू बिजली देने, माइनर प्रभावित किसानों को विशेष पैकेज के तहत दिए जा रहे कृषि कनेक्शनों की लंबित भोजेवाला, सीरासार, दनियासर व उदासर आदि गांवों की फाइलों का तुरन्त निस्तारण करने, एटा सिंगरासर माइनर के तहत विशेष पैकेज के तहत दिए गए कृषि कनेक्शन को सामान्य श्रेणी के तहत 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली देने,

फसलों का सम्पूर्ण बीमा क्लेम देने, किसानों को सोसायटी ऋण देने सहित सूरतगढ़ जोन के किसानों को के सी सी सुविधा शुरू करने आदि मांगो को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे से टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति द्वारा थर्मल गेट ( thermal gate )पर बुधवार को लगाया धरना ( protest ) तब तक नही हटेगा जब तक के कोई कार्रवाई नहीं होती।

उन्होंने कहा कि आगामी 24 सितम्बर को धरना स्थल पर किसानों की महापंचायत कर आंदोलन की आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
धरना स्थल पर सम्बोधित करते हुऐ कामरेड श्योपत सिंह ने कहा कि वर्तमान में खेत मे सावनी की फसल खड़ी है। इसलिए किसान खेतो में व्यस्त है। इसलिए धरनास्थल पर संख्या बल कम है, लेकिन इससे निराश होने की जरूरत नहीं है पहले भी कई आंदोलनों में हमने चंद साथियों के साथ सरकार से लड़कर सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आंदोलन संख्या से नहीं हौसले और जुनून से लड़े जाते है। ( sriganganagar hindi news )

उन्होंने कहा कि भादरा विधायक बलवान पूनियां, नोहर विधायक अमित चाचाण के दबाव के चलते सरकार ने नोहर भादरा क्षेत्र के लिए सिंचाई योजना के डीपीआर की घोषणा की है। जबकि हमारे जनप्रतिनिधि प्रयास करना तो दूर संघर्ष कर रहे किसानों को गुमराह कर रहे है। बुधवार को धरनास्थल पर जिला परिषद सदस्य गौरी शंकर थोरी, श्रवण सिंगाठिया, जसराम बुगालिया, मांगी वर्मा, भोमाराम आदि ने विचार रखे। ( rajasthan patrika hindi news )

-जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
किसानों के धरने के देखते हुए दोपहर बाद करीब तीन बजे उप पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश व तहसीलदार सुमन ने धरना स्थल पर पहुंच कर किसान नेताओं से वार्ता की। किसान नेताओं ने प्रशासन को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एटा सिंगरासर माइनर क्षेत्र म 54 गांवो को सिंचाई सुविधा मिलने तक क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर संघर्ष जारी रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग