10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में खुलेगी अधिवक्ताओं की पहली ई-लाइब्रेरी

First e-library of advocates will open in Sriganganagar- बार काउसिंल ऑफ राजस्थान ने दिया चालीस लाख रुपए का बजट

Google source verification

श्रीगंगानगर. अधिवक्ताओं को आखिर लंबे इंतजार के बाद ई लाइब्रेरी की सौगात मिलने वाली हैं। बार काउसिंल ऑफ राजस्थान ने श्रीगंगानगर बार संघ को चालीस लाख रुपए का बजट दिया है। यह बजट राशि भी चेक के माध्यम से भिजवाई है। बार काउसिंल ऑफ राजस्थान के सदस्य नवरंग चौधरी के प्रयासों से बीकानेर संभाग की पहली ई लाइब्रेरी के रूप में यहां स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त हो पाया है। वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी ने बताया कि एआईआर कैफे के नाम से खुलने वाली इस ई लाइब्रेरी का फायदा युवा वकीलों को अधिक होगा। इस लाइब्रेरी के लिए चालीस लाख रुपए का बजट जारी हो चुका है। चौधरी के मुताबिक पूरे प्रदेश में चार ई लाइब्रेरी को मंजूरी दी गई है। इसमें श्रीगंगानगर भी शामिल है। इस लाइब्रेरी से महज दो मिनट में किसी भी कानूनी पहलू पर रूलिंग्स उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि जयपुर, जोधपुर सहित चार जिलों में ई लाइब्रेरी के लिए बार काउसिंल ऑफ राजस्थान ने बजट उपलब्ध कराया है। जिला मुख्यालय पर खुलने वाली इस प्रस्तावित लाइब्रेरी के लिए बार संघ को भवन उपलब्ध करवाना जरूरी है। तय समय में ऐसा भवन नहीं होने पर यह बजट लैप्स हो जाएगा। विदित रहे कि जयपुर में पिछले दिनों प्रदेश की पहली ई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जा चुका हैं।
इस बीच, जिला मुख्यालय पर बार संघ के पास इतना बड़ा भवन नहीं है। ऐसे में इस ई लाइब्रेरी को स्थापित करने में अड़चन आ सकती है। लेकिन कई वकीलों का कहना है कि कोर्ट परिसर में विशेष कक्ष बनाकर वहां यह सुविधा शुरू हो सकती है। वहीं कई अधिवक्ताओं का मानना है कि बार संघ सभागार को ई लाइब्रेरी के रूप में तब्दील कराने से अधिक सुविधा रह सकती है। लेकिन इस पर अंतिम निर्णय बार संघ के पदाधिकारियों की टीम करेगा।
इधर, बार संघ के अध्यक्ष सीताराम बिश्नोई ने बताया कि अधिकृत रूप से उनके पास सूचना नहीं आई है। सूचना आई तो सोमवार को सामूहिक रूप से चर्चा कर निर्णय लिया सकेगा।
इस प्रस्तावित ई-लाइब्रेरी का भवन वातानुकूलित होगा। इसमें कई कंप्यूटर और वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आरजेएस जैसी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा अधिवक्ता ऑनलाइन कक्षाएं भी कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से यहां से मॉक टेस्ट भी दे पाएंगे।
इस लाइब्रेरी में हर अधिवक्ता को सुप्रीम कोर्ट व देश के सभी हाई कोर्ट्स के जज़मेंट सहित कानून की सभी किताबें सब्जेक्टवाइज उपलब्ध रहेगी। ये सभी सामग्री ऑफलाइन व ऑनलाइन रहेगी। इसके साथ साथ लाइब्रेरी में फोटो स्टेट, ई मेल आदि सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस किया जा सकेगा।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़