31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह कोहरा, दोपहर में धूप, शाम को सर्दी

-इलाके में फिर हुआ मौसम सर्द

2 min read
Google source verification
fog

fog

-इलाके में फिर हुआ मौसम सर्द
श्रीगंगानगर.

कई दिन के अंतराल के बाद मंगलवार सुबह शहर में एक बार फिर कोहरा छा गया। सुबह आलम यह रहा कि कुछ दूरी पर देखने में भी परेशानी आ रही थी। शहर के बाहरी इलाकों में कोहरा अपेक्षाकृत अधिक गहरा था। यहां लोगों ने अलाव तापकर सर्दी दूर भगाई। शिवरात्रि पर्व के कारण सुबह शिवालयों का रुख करने वाले लोगों को कोहरे के कारण परेशानी हुई।

पंकज हत्याकांड : आरोपितों से बाइक, खून से सने कपड़े व चांदी बरामद

शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कतार में लगे लोग ठिठुरते हुए बारी का इंतजार करते नजर आए। सुबह करीब नौ बजे धूप खिली तो सर्दी से कुछ राहत मिली। शाम ढलने के साथ एक बार फिर सर्दी तेज हो गई।

श्रेष्ठ होने चाहिए आचार विचार

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिन में मौसम और सर्द हो सकता है। इन दिनों इलाके में बने पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी राज्यों में बर्फबारी के परिणामस्वरूप मौसम सर्द बना हुआ है। सुबह के कुछ घंटे सर्दी खूब तेज रहती है वहीं शाम के समय भी मौसम खूब सर्द रहता है।

हंगामे के बीच 20.62 करोड़ का बजट पारित

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी एमएल रिणवां ने बताया मौसम में सर्दी हवा में नमी का परिणाम है। सोमवार से ही इलाके में हवा में नमी है।यह न्यूनतम तापमान में कमी के रूप में सामने आ रहा है तथा इससे मौसम सर्द हो रहा है। सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को यह 9.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर ही बना रहा।

Video : किराए के मकान में रहकर कर गए दस जगह चोरी, दो शातिर गिरफ्तार

Video : शिक्षक बनने को उमड़े युवा, रीट में बैठे 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी

गेहूं उत्पादकों को भी करवाना होगा पंजीयन

आखिर चालीस साल बाद विवाद खत्म