श्रीगंगानगर.शिक्षा विभाग ने प्रदेश में पहली बार शिक्षा रैंकिंग में नए जिलों को भी शामिल किया है। 41 जिलों के आधार पर जारी हुई रैंकिंग में सवाई माधोपुर ने पहला और हनुमानगढ़ ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है, जबकि श्रीगंगानगर जिला 13वें स्थान पर रहा है। हालांकि प्रदेश के 8 नए जिलों का स्कोर शून्य रहा है। इन जिलों में स्कूलों और कार्यालयों का संचालन बेहद कमजोर है, जहां डीइओ, सीडीइओ, सीबीइओ जैसे पदों पर पदस्थापना नहीं हो पाई है। संसाधनों का भी भारी अभाव है, जिससे इन जिलों में शिक्षा का स्तर प्रभावित हुआ है।
प्रमुख पैरामीटर्स पर आधारित नई रैंकिंग
रैंकिंग के लिए नए मानदंड तय किए गए हैं, जिनमें पिछले सत्र में चयनित इंस्पायर अवार्ड, एसटीएसई, एनटीएसई, इंदिरा प्रदर्शनी, गार्गी, विज्ञान प्रदर्शनी, सांस्कृतिक एवं कला महोत्सव, एनएमएमएस में चयनित विद्यार्थियों की संख्या, विद्यार्थियों की उपस्थिति, पुस्तकालय की उपलब्धता, बोर्ड परीक्षा में स्कोरिंग रेटिंग, नामांकन में वृद्धि, आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान की उपस्थिति जैसे 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं का समावेश है। इन सभी का कुल स्कोर 105 है और इन मानदंडों के आधार पर सरकारी स्कूलों की स्टार रेटिंग एवं जिला, ब्लॉक व स्कूल स्तर की समग्र रैंकिंग तय की गई है।
शैक्षिक स्तर में सुधार
इस नई व्यवस्था से जिलों की वास्तविक स्थिति का बेहतर आकलन संभव हुआ है। श्रीगंगानगर जिला भी इन मानकों पर खरा उतरता है और 13वें स्थान पर रहा है। जिले के शैक्षिक स्तर में सुधार किया जाएगा।
अरविंद्र सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी,माध्यमिक शिक्षा,श्रीगंगानगर