1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घी व्यापारी को बंधक बनाकर एक करोड़ मांगने व नकदी, जेवर लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

- उसकी कंपनी में कार्यरत एक महिला ने ही रची साजिश

2 min read
Google source verification
घी व्यापारी को बंधक बनाकर एक करोड़ मांगने व नकदी, जेवर लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

घी व्यापारी को बंधक बनाकर एक करोड़ मांगने व नकदी, जेवर लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. गुजरात के बनासकांठा के एक घी व्यापारी को उसकी कंपनी में काम करने वाली महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंधक बनाकर एक करोड़ रुपए मांगे तथा उससे एक लाख रुपए की नकदी व सोने का ब्रेसलैट छीन लिए तथा डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान करवा लिया।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनको अदालत में पेश किया गया, जहां से दो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया तथा दो आरोपी रिमांड पर लिए है। पुलिस इनके अन्य साथियों का पता लगा रही है।


कोतवाली में जांच अधिकारी एसआई रामेश्वरलाल ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा निवासी हितेश कुमार पुत्र कन्नूभाई श्रीगंगानगर व पंजाब एरिया में घी का व्यापार करता है। ऑर्डर मिलने पर घी सप्लाई किया जाता है। जिसका एक कार्यालय यहां श्रीगंगानगर में भी खोला हुआ है। जहां उसकी कर्मचारी अमनदीप कौर बराड़ घी के ऑर्डर लेने का कार्य करती है।

उसने व्यापारी को ब्लैकमेल करने का षड्यंत्र रचा और अपने कई साथियों को भी इस साजिश में शामिल किया। उसने 18 अगस्त को दोपहर व्यापारी हितेशकुमार को बताया कि पीलीबंगा से 10 लाख के घी का ऑर्डर आया है। जिसके पास जाकर रुपए लेकर सौदा करते हैं।

उसने व्यापारी को भी साथ चलने को कहा। कार से जाते समय महिला ने भूख लगना बताया और पहले व्यापारी को एच ब्लॉक स्थित ग्रांड कैफे में ले गई। जहां उसकी एक मित्र संजना भी आ गई। यहां महिलाओं ने अपने कपड़े फाड़े और वीडियो बनाने लगी। उससे हरकतें करने लगी।

यहां उसके अन्य साथी भी पहुंच गए। यह देखकर कैफे वाले ने उनको मना कर दिया। इसके बाद वे व्यापारी को कार में डालकर केएलएम रिसोर्ट में ले गए। जहां व्यापारी को कमरे में बंधक बना लिया। व्यापारियों से आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की। उसकी ब्रेसलेट व एक लाख रुपए की नकदी छीन ली।

डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन जमा करवा लिए। इसके बाद भी एक करोड़ रुपए मांगने लगे। आरोपियों ने कागज पर लिखवाया कि रुपए अमनी मर्जी से व्यापार के लिए दे रहा है और उस पर किसी का दबाव नहीं है। आरोपियों ने रात 9 बजे व्यापारी को एक करोड़ रुपए की व्यवस्था करने को एक रात का समय दिया और दो साथी होटल में निगरानी में लगा दिए। अन्य आरोपी वहां से चले गए।

वहां छोड़े गए दोनों आरोपी सौ गए तो व्यापारी ने भाई को मैसेज कर मदद मांगी। भाई ने कुछ लोगों को भेजकर उसको मुक्त कराया। इसके बाद कोतवाली में सूचना दी गई। पुलिस ने व्यापारी की ओर से कंपनी की कर्मचारी अमनदीपकौर बराड़, संजना, रिद्धि-सिद्धि निवासी लखनपाल पुत्र हरप्रेमदास, सिंधी कॉलोनी निवासी विक्रम पुत्र अशोक कुमार, ढाबाझालार निवासी राजकुमार पुत्र अजयपाल, अजय शुक्ला, नवीनकुमार सहित 10 -15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी अमनदीपकौर बराड़, रिद्धि-सिद्धि निवासी लखनपाल पुत्र हरप्रेमदास, सिंधी कॉलोनी निवासी विक्रम पुत्र अशोक कुमार, ढाबाझालार निवासी राजकुमार पुत्र अजयपाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से अमनदीप कौर व लखनपाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया तथा पुलिस ने राजकुमार व विक्रम को रिमांड पर लिया है। पुलिस ने व्यापारी का ब्रेसलेट व कार जब्त कर ली है। पुलिस राशि बरामदगी व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग