31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी सहित तीन जनों का अंतिम संस्कार, परिजनों में मचा कोहराम

रामदेव कॉलोनी गली नंबर सात के कंस्ट्रक्शन ठेकेदार व उनकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी व ठेकेदार के भाई की पत्नी के शव यहां पहुंचे तो परिजनों, रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।

2 min read
Google source verification
Funeral of three people including husband and wife in Sri Ganganagar

श्रीगंगानगर। शहर की रामदेव कॉलोनी गली नंबर सात के कंस्ट्रक्शन ठेकेदार व उनकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी व ठेकेदार के भाई की पत्नी के शव यहां पहुंचे तो परिजनों, रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। एक परिवार के तीन सदस्यों के शव देखकर आसपास के लोगों की आंखें नम हो गई। वहीं ठेकेदार के एक भाई व उसकी पत्नी के शव अभी वहीं रखे हुए हैं। उनके परिजनों के पहुंचने के बाद शव ले जाए जाएंगे।

रामदेव कॉलोनी निवासी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार बनवारीलाल वर्मा की पत्नी दर्शनादेवी के पिता हिसार के सेक्टर-15 निवासी रिटायर्ड हेड मास्टर पृथ्वीसिंह की मृत्यु होने पर सोमवार सुबह दस बजे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दर्शनादेवी अपने पति बनवारी लाल वर्मा, जेठ कृष्ण कुमार वर्मा तथा दो जेठानियों गुड्डी देवी एवं चन्द्रकला के साथ कार में जा रहे थे। दोपहर बाद तीन बजे कार गांव शेरगढ़ के समीप अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक सहित कार सवार सभी छह जनों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : कार पेड़ से टकराई, राजस्थान के एक ही परिवार के 5 लोगों सहित छह की मौत, अंतिम संस्कार में जा रहे थे

मंगलवार को रामदेव कॉलोनी निवासी बनवारीलाल, उनकी पत्नी दर्शनादेवी व जेठानी चंद्रकला का शव शाम करीब पांच बजे यहां पहुंचे। शवों के यहां पहुंचने पर परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। एक परिवार के तीन शव देखकर आसपास के लोगों की आंखें भी नम हो गई। इस दौरान कॉलोनी के काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। तीनों मृतकों का रामदेव कॉलोनी के समीप स्थित श्मशान भूमि में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

दो के शवगृह में सुरक्षित, पुत्र आने पर होगा संस्कार
मृतकों का डबवाली के नागरिक अस्पताल में मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ। वहां बनवारीलाल वर्मा, उनकी पत्नी दर्शनादेवी व जेठानी चंद्रकला तथा चालक सुभाष के शव परिजन श्रीगंगानगर ले आए जबकि बनवारीलाल वर्मा का एक भाई कृष्ण कुमार व उनकी पत्नी गुड्डीदेवी हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया में रहते हैं। मृतक कृष्ण कुमार के दो पुत्र व एक पुत्री है। वो बाहर रहते बताए। उनके आने के बाद ही इनके शवों को अस्पताल से ले जाया जाएगा।