1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगानगर शुगर मिल के दिन फिरे, एक छोटे से बदलाव से मिल कमाने लगी जबरदस्त मुनाफा

गंगानगर शुगर मिल श्रीगंगानगर अब जबरदस्त मुनाफा कमा रही है। शुगर मिल का वक्त बदल गया है। सिर्फ एक छोटे से बदलाव ने यह काम किया।

2 min read
Google source verification
ganganagar_sugar_mill.jpg

Ganganagar Sugar Mill

गंगानगर शुगर मिल में बनने वाली चीनी में घाटे की कड़वाहट का दौर समाप्त होकर इसमें नफे की मिठास घुल गई है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चीनी की नीलामी शुरू होने से यह संभव हुआ है। साल-दो साल पहले जिस चीनी का भाव स्थानीय व्यापारियों की मनमर्जी से तय होता था, उसी चीनी की नीलामी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू होने के बाद भाव दो-तीन रुपए ज्यादा मिलने लगे हैं। बिक्री की प्रक्रिया में किए गए छोटे से परिवर्तन ने मिल की चीनी पर लगे घाटे का सौदा का लेबल उतारने की दिशा में छोटा, किन्तु बड़ा कदम है। शुगर मिल में निर्मित चीनी की बिक्री के लिए प्रबंधन ने जो व्यवस्था अपना रखी थी, उस पर स्थानीय व्यापारियों का एकाधिकार हो चुका था।

चीनी की बिक्री करते समय प्रबंधन इन्हीं व्यापारियों को बुलाता और फिर उनके तय किए भाव पर ही चीनी की बिक्री हो जाती। यह व्यवस्था मिल के लिए घाटे का सौदा थी, इसके बावजूद प्रबंधन ने इससे उबरने का प्रयास ही नहीं किया।



रंग भी रहा एक कारण

गंगानगर शुगर मिल में निर्मित चीनी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की मिलों में तैयार होने वाली चीनी से कम सफेद होने के कारण भी प्रबंधन स्थानीय व्यापारियों को ही प्राथमिकता दे रहा था। मिल प्रबंधन को शायद यह डर था कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की चीनी मिलों में बनने वाली सफेद रंग की चीनी का मुकाबला हल्का पीला पन लिए गंगानगर शुगर मिल की चीनी नहीं कर पाएगी। इसी डर के चलते गंगानगर शुगर मिल की चीनी व्यापारियों के तय किए हुए भाव पर बिकती रही।

यह भी पढ़ें - Rajasthan : भामाशाह मंडी में टूटा रेकॉर्ड, इस सीजन में हुई धान की बंपर आवक, खुशी से झूमे किसान

नए महाप्रबंधक भवानी सिंह पंवार ने अपनाई नई व्यवस्था

शुगर मिल के महाप्रबंधक का कार्यभार मई 2022 में भवानी सिंह पंवार ने संभाला। चीनी की बिक्री के लिए अपनाई गई व्यवस्था और चीनी के रंग में सुधार उनके लिए दो बड़ी चुनौतियां थी। बिक्री के लिए उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल तैयार करवाया और चीनी नीलामी की निविदा उस पर अपलोड की जाने लगी। इसी साल अप्रेल में यह व्यवस्था शुरू हुई तो पंजाब व हरियाणा के व्यापारी भी चीनी खरीदने के लिए आगे आ गए।

भाव बढ़े अब रंग भी बदलेगा

इसका फायदा यह हुआ कि आमतौर पर चीनी के जो भाव मिलते थे, उससे दो रुपए ज्यादा भाव पंजाब व हरियाणा के व्यापारियों के आगे आने से मिले। रही बात चीनी के रंग में सुधार की बात तो अब चीनी का हल्का पीला पन भी काफी हद तक दूर हो गया है। भविष्य में यह उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र की मिलों में बनने वाली चीनी जैसे दिखने लगेगी।

यह भी पढ़ें - Rajasthan : प्याज किसान खुशी से झूमे, Onion भावों में आई तेजी से शुरू हुई खुदाई


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग