श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में वृद्धाश्रम रोड पर रहने वाली एक किन्नर की ओर से पुलिस को दिए परिवाद में एक नकली किन्नर के खिलाफ उसके घर से 27 लाख रुपए के जेवर व नकदी लेकर फरार होने के आरोप लगाए हैं। वहीं आरोपी नकली किन्नर की ओर से उसको कोरियर से नकली सोना भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि परिवाद में वृद्धाश्रम के पास रहने वाली गौरी किन्नर ने बताया है कि कुछ समय पहले वह किन्नर सम्मेलन में दिल्ली गई थी। जहां उसको एक युवक मिला, जो खुद को किन्नर बता रहा था। इसने गरीबी का हवाला दिया और काम की मांग की। जिसको गौरी अपने साथ यहां ले आई। इसका नाम भी नंदिनी रखा। जो करीब बीस दिन रहा। 14 अपे्रल को जब सभी सो रहे थे, तो वह घर में रखे दो पर्स लेकर चला गया।
सीसीटीवी फुटेज में भी पर्स लेकर जाते हुए दिखाई दिया। पर्स में करीब 22 लाख रुपए के जेवर व पांच लाख रुपए की नकदी रखी हुई थी। बाद में उसको पता चला कि वह किन्नर नहीं था। वह कर्नाटक निवासी लोकेश था। परिवाद के साथ गौरी ने इस युवक की फोटो भी दी है। पुलिस ने जब उसकी लोकेशन खंगाली तो वह कर्नाटक की आई। पुलिस ने उसकी ओर से किए गए कारनामे से परिवार वालों को अवगत कराया।
लोकेश से भी बात की, तो उसने गलती होना बताते हुए सोना व नकदी वापस करने की बात कही। 4 मई को गौरी के पुराने पते हरदीप सिंह कॉलोनी में एक कोरियर आया, जिसमें नकली सोने के जेवर व आईडी आदि थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में किन्नर गौरी की ओर से परिवाद दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।