3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

No video available

सरकार का नया फरमान: लालगढ़ जाटान से नगर पालिका और अनूपगढ़ से नगर परिषद का दर्जा छीना

- डिमोशन: एक प्रदेश-एक चुनाव से पहले डीएलबी ने जारी की अ​धिसूचना

Google source verification

श्रीगंगानगर. राज्य सरकार ने जिले के दो क्षेत्रों काे शहरी क्षेत्र के दर्जा देने में एकाएक बदलाव का आदेश कर राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी है। अनूपगढ़ जिला खारिज होने के बाद अनूपगढ़ नगर परिषद का दर्जा भी अब वापस ले लिया गया है। अब अनूपगढ़ नगर पालिका के रूप में मान्यता देने के आदेश किए गए है। वहीं लालगढ़ जाटान नगर पालिका को भी अब शहरी क्षेत्र की बजाय ग्रामीण क्षेत्र घोषित किया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक इन्द्रजीत सिंह ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 और राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 3 की सपठित धारा 329 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लालगढ़ जाटान को फिर से ग्रांम पंचायत लालगढ जाटान घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी।
चार साल पहले बनी थी लालगढ़ नगर पालिका

चार साल पहले लालगढ़ जाटान को ग्राम पंचायत से नगर पालिका का दर्जा दिया गया था। डीएलबी ने 25.मार्च.2021 को लालगढ़ जाटान को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया था और साथ ही विभागीय अधिसूचना एक जून 2021 को ग्रांम पंचायत लालगढजाटान के निर्वाचित सरपंच / उपसरपंच को क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पंचों को वार्ड सदस्य समझा जाने के लिए निर्देशित किया गया था। लालगढ की मौजूदा आबादी 13 हजार है।

बराड़ ने किया बचाव, जांगिड़ ने कसा तंज
सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के लालगढ़ जाटान को शहरी क्षेत्र का दर्जा वापस लेने पर राजनीतिक सरगर्मियां एकाएक बढ़ गई है। सादुलशहर क्षेत्र के भाजपा विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने इस निर्णय का जनहित में बताया। बराड़ के अनुसार प्रदेश में पन्द्रह हजार से कम आबाादी वाले क्षेत्रों को नगर पालिका का दर्जा वापस लेकर ग्राम पंचायत बनाया गया है। बराड़ का कहना था कि पिछले चार सालों में लालगढ़ जाटान को डीएलबी से राहत या पैकेज नहीं दिया जिससे इस क्षेत्र में विकास कार्य थप हो गए। केन्द्र और राज्य सरकार से ग्रामीण क्षेत्र के रूप में मिलने वाला बजट तक नहीं आ पाया। इससे जरुरतमंद और मध्यवर्गीय परिवारों को ज्यादा समस्याएं आई है। लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र मिलने से लालगढ़ में मनरेगा का सुचारू रूप से काम हो सकेगा। इधर, पूर्व विधायक जगदीशचन्दजांगिड़ ने सरकार कीओर से इस मनमाने कदम पर लोकतंत्र के साथ मजाक बताया है। लालगढ़ नगर पालिका को विशेष बजट देने की बजाय उसको ग्राम पंचायत बनाकर जनता की परेशानी बढ़ा दी है। अनूपगढ़ को फिर नगर पालिका का दर्जा

अनूपगढ़ जिला का दर्जा वापस होने के बाद राज्य के स्वायत्त शासन विभाग ने एक ओर चौंकाने वाला आदेश जारी किया है। डीएलबी निदेशक ने नगर परिषद अनूपगढ़ को नगर पालिका अनूपगढ़ (तृतीय श्रेणी) घोषित किया है। इसके साथ ही नगर पालिका अनूपगढ़ की वर्तमान सीमा क्षेत्र में ग्राम पंचायत । एमएस आर के राजस्व ग्राम 1 एमएस आर का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र को शामिल किया गया है।