
इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा में आया कटाव
अनूपगढ़.
इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा के पीजीएम माइनर में रात लगभग साढ़े 9 बजे कटाव आ गया,कटाव आने से नहर का पानी नर्सरी की तरफ दूर तक फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार 1 पीजीएम मोघे के पास साढ़े 9 बजे 3-4 फ़ीट का कटाव आ गया। कटाव की सूचना एक ग्रामीण द्वारा आस पास के लोगों को दी। सूचना पर आस पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए तथा 1 पीजीएम के गुरुद्वारे से लोगों के मौके पर पहुंचने की मुनियादी करवाई।
समाचार लिखे जाने तक देखते ही देखते नहर का कटाव बढ़ कर 20 फ़ीट का हो गया था। कटाव बढ़ने से पानी पास की नर्सरी के एक बड़े भाग में फैल गया। नहर टूटने की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। सूचना पर पटवारी निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन नहर के कटाव को बांधने के लिए किसी जेसीबी की व्यवस्था नही हो पाई इस कारण कटाव बढ़ गया। गुरुद्वारे में मुनियादी होने की वजह से नहर के कटाव को पाटने के लिए बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हो गए। लेकिन संसाधनों की व्यवस्था नही होने पर कट बढ़ता जा रहा था।
ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि बार बार सूचना के बावजूद नहर के कटाव को पाटने के लिए प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नही किया ना ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा था। कुछ देर बाद तहसीलदार दानाराम मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी भी मौके पर आ गई। और नहर में आए कटाव को पाटने के प्रयास शुरू किए। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय की बन्दी के बाद नहर में पानी आया था। नहर के पटडो में दरारे आ जाने तथा नहर में टूटे हुए पेड़ नही निकलने के कारण नहर में कटाव आ गया। ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि लंबी बन्दी के बाद नहर में कटाव आने से उनकी बारिया पिट गई है।
Published on:
23 Jun 2018 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
