
पाकिस्तान से फोन आने के मामले में सक्रिय हुई खुफिया एजेंसियां, पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें - एजेसिंयों के लोगों ने फोन उठाने वाले से मांगी जानकारी
श्रीगंगानगर. पाकिस्तान से फोन पर पच्चीस लाख रुपए की लॉटरी निकलने का झांसा देकर बैंक खाता की जानकारी मांगने के मामले में खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई है और युवक से इस संबंध में जानकारी जुटा रही है। एजेंसी के सदस्यों का कहना है कि यहां पहले भी एक-दो शिकायत ऐसी मिली है लेकिन यहां के लोग काफी जागरुक हैं।
शहर की कुंज विहार कॉलोनी में रहने वाले श्योपत बिश्नोई ने बताया कि पाकिस्तान से फोन आने के मामले में खुफिया एजेंसियों के लोगों की ओर से जानकारी ली गई है। एजेंसियों के लोगों ने मोबाइल नंबर, पाकिस्तान से आए फोन नंबर आदि की जानकारी ली है।
वहीं खुफिया एजेंसी से जुड़े सदस्यों ने बताया कि यहां पहले भी एक-दो फोन आने की जानकारी मिली थी लेकिन लोग यहां काफी जागरुक हैं और इसकी सूचना पुलिस को दे देते हैं। इसके अलावा फोन करने वाले को कोई जानकारी नहीं देते हैं। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है यदि किसी व्यक्ति के पास ऐसा कोई फोन आए तो उसकी जानकारी पुलिस को दें और फोन करने वालों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दें। नाम, पता, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, खाते में रकम, राशन कार्ड, पेन कार्ड आदि के बारे में उसे कुछ भी ना बताएं।
यह था मामला
श्योपत बिश्नोई 31 मई को केसरीसिंहपुर के समीप धनूर में एटीएम की जांच करने गए, जहां मोबाइल पर 92 कोड नंबर का पाकिस्तान से फोन आया। उसने पच्चीस लाख रुपए की लॉटरी केबीसी में निकलने के बारे में बताया था। राशि प्राप्त करने के लिए एक लाख रुपए जमा वाले खाते की जानकारी मांगी। फोन पर दोनों की बहस हुई। उस तरफ से गालियां भी निकाली गई।
इनका कहना है
- सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से एक युवक के मोबाइल पर कॉल आने की जानकारी मिली है। लेकिन अभी किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। यदि लोगों के पास ऐसे कॉल आते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचना दें और फोन करने वाले को कोई जानकारी नहीं दें। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।
सुरेन्द्र पूनियां, थाना प्रभारी केसरीसिंहपुर श्रीगंगानगर।
Published on:
03 Jun 2019 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
