जैतसर (अनूपगढ़). राज्य सरकार की ओर से नवीन जिलों के गठन के दौरान जैतसर उप तहसील क्षेत्र को श्रीगंगानगर जिले से हटाकर नवसृजित अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में सर्वदलीय समिति की ओर से कस्बे के गांधी चौक में प्रारंभ किया गया अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 39वें दिन भी जारी रहा।
बुधवार को सर्वदलीय समिति ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से बाजार बंद रखकर विरोध जताया। वहीं पांच जीबी-जैतसर-पदमपुर सडक़ मार्ग को अवरुद्ध कर सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक सांकेतिक चक्का जाम भी किया गया। सर्वदलीय समिति सदस्य लक्की गजरा व हरबंस थरेजा ने बताया कि बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार कस्बे का बाजार पूर्णत: बंद रहा। वहीं विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक व राजनातिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर उपतहसील क्षेत्र को श्रीगंगानगर जिले में यथावत रखने की मांग को दोहराया। गांधी चौक में आयोजित धरनास्थल पर जैतसर सरपंच रविन्द्र बाघला, मसानीवाला सरपंच पूर्णचंद लीलड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह विडि़ंग, कोषाध्यक्ष सुरेश मौर, पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया, पूर्व डायरेक्टर श्योनाथ बारुपाल सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए कहा कि जैतसर उपतहसील को सूरतगढ़ तहसील में शामिल नहीं किए जाने तक संघर्ष समिति का धरना जारी रहेगा।
परिवहन सेवाएं रही ठप
कस्बे के गांधी चौक में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने व सांकेतिक चक्का जाम के दौरान बुधवार को परिवहन सेवाएं ठप रही। जिसके चलते रावला से श्रीगंगानगर वाया पदमपुर चलने वाली निजी ट्रेवल्स की बसों का संचालन दोपहर तक वाया श्रीविजयनगर-बाजूवाला किया गया।