2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber ​​Fraud: राजस्थान में 2 हजार करोड़ रुपए का साइबर फ्रॉड, अब इस शहर में आएगी कर्नाटक की पुलिस, विदेश मंत्रालय से साधा संपर्क

सदर थानाधिकारी सुभाषचन्द्र ने बताया कि आरोपियों से बरामद किए गए तीन सीपीयू, छह मोबाइल फोन, आठ एटीएम कार्ड और तीन पैन कार्ड को पहले जांचा था, इनमें डाटा डिलीट किया जा चुका है।

2 min read
Google source verification
Cyber Fraud in Rajasthan

पत्रिका फोटो

Cyber Fraud in Rajasthan: राजस्थान में दो हजार करोड़ रुपए की साइबर फ्रॉड करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने उनके ठिकानों से दो और लग्जरी कारें बरामद की है। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर साइबर ठगी से अर्जित धन राशि से खरीद की गई प्रोपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं।

इन दस्तावेजों की तस्दीक कर संबंधित प्रोपर्टी का जब्त करने की प्रक्रिया अपनाने के लिए पुलिस ने कानूनीविदों से राय मशविरा किया है। इस मामले में अब कर्नाटक पुलिस भी श्री गंगानगर आएगी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कर्नाटक पुलिस में वांछित आरोपियों में हैं। ऐसे में कर्नाटक पुलिस भी राजस्थान पुलिस के साथ इस ठगी की गुत्थी को सुझलाने में सहयोग कर सकती है।

जांच अधिकारी सीओ सिटी आईपीएस बी आदित्य ने बताया कि इस प्रकरण में गिरफ्तार मुख्य सरगना अजय आर्य के पिता पुरानी आबादी के अंबिका सिटी-2 कॉलोनी निवासी लाजपतराय आर्य और उसके सगे भाई दीपक आर्य ने पूछताछ के दौरान कई आरोपियों की भूमिका के बारे में जानकारी साझा की है। इसके अलावा उनकी निशानदेही से दो और लग्जरी कारें बरामद की है।

आलीशान घर पर छापा मारा

कई प्रोपर्टी की खरीद फरोख्त संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। श्रीगंगानगर पुलिस अब तक मुख्य सरगना के आलीशान घर पर छापा मार कर 10 लाख रुपए की नगदी, तीन सीपीयू, 6 मोबाइल फोन, 8 एटीएम कार्ड, 3 पैन कार्ड, 85 लाख रुपए की लग्जरी कार बरामद किए थे। अब दो और लग्जरी कारें बरामद की हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक पुलिस को भी नामजद आरोपियों की तलाश है। इनमें दो आरोपी तो यहां पुलिस रिमांड पर हैं।

डिलीट डाटा की रिकवरी से जांच को मिलेगी दिशा

सदर पुलिस का विशेष दल डिजिटल फोरेंसिक एस्कपर्ट की सेवाएं लेने के लिए जयपुर पहुंचा है। सदर थानाधिकारी सुभाषचन्द्र ने बताया कि आरोपियों से बरामद किए गए तीन सीपीयू, छह मोबाइल फोन, आठ एटीएम कार्ड और तीन पैन कार्ड को पहले जांचा था, इनमें डाटा डिलीट किया जा चुका है। ऐसे में जयपुर में डिजिटल फोरेंसिक एस्कपर्ट से मोबाइल, सीपीयू और तीन पैन कार्डों से डाटा रिकवर करवाया जा रहा है। डाटा रिकवर होने के उपरांत जांच की दिशा और बढ़ सकेगी।

यह वीडियो भी देखें

फरार आरोपियों के लिए विदेश मंत्रालय से साधा संपर्क

इस साइबर फ्रॉड के मुख्य सरगना पुरानी आबादी अम्बिका सिटी- 2 कॉलोनी निवासी अजय कुमार वर्मा पुत्र लाजपत राय, चूनावढ़ गांव के वार्ड पांच निवासी सौरभ चावला पुत्र रमेश कुमार, चूनावढ़ गांव की सलोनी पुत्री काशीराम पत्नी सौरभ चावला, पंजाब के सरवर खुईयां थाना क्षेत्र गांव वरियामखेड़ा निवासी राजेन्द्र सिह पुत्र प्रेमचन्द सोनी और गांव कालियां क्षेत्र के माले की ढाणी निवासी कर्मजीत सिह पुत्र मलकीत सिह कम्बोज सिख के दुबई में फरार होने की जानकारी है।

इन फरार आरोपियों को दुबई या अन्य जगहों से वापस लाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ श्रीगंगानगर के सदर और पुरानी आबादी थाने में अलग अलग मामले दर्ज है। कर्नाटक के विजयपुरा जिला पुलिस को भी इनकी तलाश है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर के बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड में हुआ एक और बड़ा खुलासा


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग