
केसरीसिंहपुर
गांव एक ओ के पास एफ नहर में 41 एफ मोघे पर शुक्रवार शाम एक विवाहित युवती का शव ( Woman body found ) मिला है। मृतका की शिनाख्त फूसेवाला गांव की संजू पुत्री रमेश कुमार कुम्हार (23) के रूप में हुई है। गुरुवार को वह गांव पन्नीवाली स्थित अपनी ननंद के घर से श्रीकरणपुर स्थित अपने ससुराल के लिए रवाना हुई थी। रवानगी के समय युवती का 3 वर्षीय बेटा जिगर भी उसके साथ था।
शुक्रवार को हुई थी गुमशुदगी दर्ज ( woman body found in suspected position )
कुछ रोज पूर्व वह अपने पति के साथ पन्नीवाली गांव में मिलने के लिए गए थे। लेकिन रात तक उसके घर नही पहुंचने पर परिजन ने शुक्रवार को यहां पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। तलाशी के दौरान पुलिस को शुक्रवार सुबह कमीनपुरा स्थित एफ नहर के किनारे युवती का बैग भी मिला था। पुलिस ने मामले को सन्दिग्ध मानकर तलाश तेज ( sri ganganagar crime news ) कर दी थी।
बच्चे की तलाश जारी
पुलिस ( sri ganganagar police ) की तलाशी के दौरान गांव 41 एफ के मोघे पर युवती का शव तो मिल गया लेकिन बच्चा अभी तक नही मिला है। बच्चे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है।
ससुराल में युवती की चल रही थी अनबन
उधर, परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है। गांव फूसेवाला में युवती की गुमशुदगी को लेकर सुबह से ही चर्चा थी। बताया गया है कि 2015 में शादी के बाद से ससुराल में युवती की अनबन चल रही थी। नहर में शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामपंचायत सरपंच चंद्रभान सहित कई लोग पहुंचे। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह भी पढ़ें...
Published on:
20 Sept 2019 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
