
youth climbed water tank
श्रीगंगानगर.
जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर डी ब्लॉक स्थित पानी की टंकी पर बुधवार सुबह तीन युवक चढ़ गए।मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइस के बाद भी युवक टंकी से नहीं उतरे। शाम तक समझाइस का दौर चलता रहा। जयपुर में शाम को राज्य सरकार ने कॉलेज निर्माण को हरी झंडी दे दी। इसके बावजूद युवक टंकी से नहीं उतरे। इसी दौरान एक और युवक टंकी पर चढ़ गया।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज बनने की कवायद 2013 से चल रही है। इसका शिलान्यास भी हो चुका है।दानदाता उद्योगपति बीडी अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज बनवाने की घोषणा की थी। सरकार से एमओयू भी हो चुका है लेकिन आज तक निर्माण शुरू नहीं हुआ। मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर श्रीगंगानगर युवा मंच आदि की ओर से 62 दिन से गोलबाजार में धरना दिया जा रहा है। तेरह फरवरी को राज्यमंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शाम को जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों व दानदाता ने चिकित्सालय परिसर का जायजा लिया था।
बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मंच के राजू वाल्मीकि, देवकरण व मोहनपुरा निवासी केवल सिंह डी ब्लॉक स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गए।मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित, एसडीएम यशपाल आहूजा, कोतवाल नरेन्द्र पूनिया, एसआई संदीप, एसआई राकेश स्वामी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। उन्होंने टंकी पर चढ़े युवकों को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान मंच के अन्य लोग पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।
शाम तक गहमागहमी चलती रही। वहीं, शाम को जयपुर में इस मामले को लेकर हुई बैठक में राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज निर्माण को हरी झंडी दे दी।इसके बाद भी युवक टंकी से नहीं उतरे और प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित में आश्वासन देने की मांग की। एसडीएम ने कहा कि जयपुर में फैसला हो गया है। इसी दौरान एक अन्य युवक टंकी पर चढ़ गया। शाम पौने सात बजे तक युवक नहीं उतरे थे। पुलिस व प्रशासन उनको उतारने के प्रयास कर रहा है।
Published on:
14 Feb 2018 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
