2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेगा योजना: राजस्थान में मनरेगा के तहत 30 करोड़ रुपये जारी, श्रीगंगानगर को मिले 4.77 करोड़, अपने ब्लॉक की जानें स्थिति

नरोगा योजना: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत पिछले तीन साल की बकाया सामग्री राशि जारी कर दी गई है। इसके तहत राजस्थान को 30.393 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं श्रीगंगानगर जिले को 477.35 लाख मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
MNREGA

मनरेगा योजना के तहत कार्य करती महिलाएं (फोटो-पत्रिका)

श्रीगंगानगर। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पिछले तीन वर्षों से लंबित बकाया सामग्री मद की राशि अब केंद्र एवं राज्य सरकार ने जारी की है। प्रदेश के 353 ब्लॉकों के लिए कुल 30.393 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जिसमें श्रीगंगानगर जिले के 9 ब्लॉकों के लिए 477.35 लाख रुपए शामिल हैं।

सामग्री राशि बकाया होने की वजह से ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे थे। श्रम एवं सामग्री का अनुपात 60:40 निर्धारित किया गया है। सामग्री मद में वित्तीय वर्षानुसार 40 प्रतिशत का भुगतान सीमा तय की गई है।

श्रीगंगानगर जिले के ब्लॉक और बकाया राशि

अनूपगढ़- 66.64

श्रीगंगानगर- 79.44

घड़साना-134.88

करणपुर- 25.26

पदमपुर- 31.96

रायसिंहनगर- 56.70

सादुलशहर 17.48

सूरतगढ़- 50.05

श्रीविजयनगर- 44.94

कुल राशि: 477.35 लाख रुपए

पूरे राजस्थान का गणित

कुल ब्लॉक: 353

वर्ष 2022-23: 353.86

वर्ष 2023-24: 1399.16

वर्ष 2024-25: 28640.08

कुल राशि: 30393.09 ( राशि लाख में )

मनरेगा में पिछले तीन वर्षों से सामग्री मद की बकाया राशि जारी की गई है। इससे गांवों में निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। राज्य के 353 ब्लॉकों के लिए 30393.09 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। -गिरधर, सीइओ, जिला परिषद, श्रीगंगानगर

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब शुरू हुई असली बरसात, रेगिस्तान में भी फुफकार रहीं नदियां, कार बही, खोलने पड़े बैराज के गेट


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग