31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय प्रमुख, मेयर और सभापति के चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करवाने के फैसले के बाद सभापति चांडक बोले फिर लड़ूंगा चुनाव

Sriganganagar Municipal Election : प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के निकाय प्रमुख, मेयर और सभापति के चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करवाने के फैसले के बाद श्रीगंगानगर में भी राजनीति गरमा गई।

less than 1 minute read
Google source verification
निकाय प्रमुख, मेयर और सभापति के चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करवाने के फैसले के बाद सभापति चांडक बोले फिर लड़ूंगा चुनाव

निकाय प्रमुख, मेयर और सभापति के चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करवाने के फैसले के बाद सभापति चांडक बोले फिर लड़ूंगा चुनाव

-श्रीगंगानगर में गर्माई सिायसत
श्रीगंगानगर. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के निकाय प्रमुख, मेयर और सभापति के चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करवाने के फैसले के बाद श्रीगंगानगर में भी राजनीति गरमा गई। इस बारे में नगर परिषद के सभापति अजय चांडक से बात करने पर उनका कहना था कि उनकी जानकारी में आया है कि अब निकाय प्रमुख, मेयर और सभापति के चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होंगे। यदि ऐसा होता है तो वे अवश्य चुनाव लड़ेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे मंजूृरी दी गई।

गौरतलब है कि निकाय प्रमुखों के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाने को लेकर तत्कालीन गहलोत सरकार ने ही फैसला लिया था। लेकिन अब अपनी ही तत्कालीन सरकार का फैसला पलटते हुए चुनाव अप्रत्यक्ष करवाने का फैलसा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि निकाय प्रमुखों के चुनाव प्रत्यक्ष करवाएं या अप्रत्यक्ष, इसे लेकर सरकार पसोपेश में थी। सीएम गहलोत ने साफ किया था कि सभापति और महापौर के चुनाव अप्रत्यक्ष करवाए जाने को लेकर पार्टी मंच से वरिष्ठ नेतओं और कार्यकर्ताओं की मांग उठ रही थी। इसी को मद्देनजर रखते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को प्रदेश के नेताओं से फीडबैक लेकर रिपोर्ट बनाने का जिम्मा सौंपा गया था।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग