
सूरतगढ़.नगरपालिका के अधिकारियों की उदासीनता की वजह से नगरपालिका स्टेडियम असमाजिक कंटकों का गढ़ बन गया है। नगरपालिका स्टेडियम में एथलेटिक्स खिलाडिय़ों के लिए बना ट्रैक का निर्माण भी अधूरा पड़ा है। इससे खिलाडिय़ोंं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका की ओर से गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय के पास नगरपालिका स्टेडियम शिलान्यास 21 जनवरी 2013 को हुआ। इसके तहत नगरपालिका की ओर से स्टेडियम के चारदीवारी का निर्माण करवाया गया। नगरपालिका स्टेडियम परिसर में ही आईएसएचपीडी योजना के तहत एक सामुदायिक भवन बना हुआ है। वही करीब छह वर्ष पूर्व रिडकोर की तरफ से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए जिम हॉल, कोच खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम व शौचालय तथा एक अन्य शौचालय का निर्माण करवाया गया। वही एथलीट खिलाडिय़ों के लिए ट्रैक का निर्माण भी करवाया गया था। लेकिन ट्रैक का निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से ट्रैक जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे खिलाडिय़ों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगरपालिका स्टेडियम में खिलाडिय़ोंं व कोच को कपड़े बदलने के लिए ड्रेसिंग रूम बना हुआ है। इसमें दो कमरे व शौचालय बने हुए हैं। सार-संभाल नहीं होने की वजह से वहां जगह.जगह गंदगी फैली हुई है। वही शौचालय के अंदर वॉशवेसन व शीशे टूट चुके हैं। जिम हॉल के अंदर कई बार सामान चोरी होने के बाद नगरपालिका की ओर से लोहे के गेट लगाकर ताला लगाया जा चुका है। शाम ढहलते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। अधिकत्तर शाम को नशा करने के लिए स्टेडियम में आते हैं। पानी के लिए बना टैंक में कचरा भरा हुआ है। अंदर की खिड़कियां व दरवाजे तक चोरी हो चुके हैं।
यह भी पढ़े…
नगरपालिका की ओर से नगरपालिका स्टेडियम में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसके तहत करीब पन्द्रह दिन तक पौधों में पानी डाला गया। लेकिन सार संभाल के अभाव में पौधे दम तोड़ गए। नगरपालिका स्टेडियम में खिलाड़ी तैयारी कर रहे हैं। लेकिन नगरपालिका स्टेडियम में वाटर कूलर तक नहीं है। ऐसे में खिलाडियों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े…
नगरपालिका स्टेडियम के बाहर गंदे पानी की निकासी के लिए बना नाला आए दिन ओवरफ्लो हो जाता है। इस वजह से गंदा पानी फैलता है। नगरपालिका की ओर से नाले की नियमित सफाई नहीं होने से पानी बदबू मारता रहता है। इस वजह से यहां से गुजरने वाले नागरिकों का हाल बेहाल जाता है। नागरिकों का कहना है कि नगरपालिका की ओर से नाले की नियमित रूप से सफाई कार्य नहीं हो रहा। इससे आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहीद भगत सिंह डिफेंस एकेडमी के कोच सलीम अली ने बताया कि नगरपालिका स्टेडियम में एथलीटों के लिए सुविधाओं उपलब्ध नहीं है। ट्रैक का निर्माण सही ढंग से पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से खिलाडिय़ों को तैयारी करने में दिक्कतों कास का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका को अधूरे ट्रैक का निर्माण करवाना चाहिए।
नगरपालिका सहायक अभियंता मेजर सिंह ने बताया कि पालिका स्टेडियम में शौचालय के जीर्णोद्धार और रेसिंग ट्रेक के सुधार सहित अन्य सुविधाओं का अभाव है। इस कारण खिलाडिय़ों व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के समय परेशानी होती है। इसको लेकर पूर्व में प्रस्ताव तैयार किया गया था लेकिन बजट के अभाव में कार्य शुरु नहीं हो सका। वर्तमान में नये सिरे से प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भिजवाया जाएगा। जहां से स्वीकृति मिलते ही नगरपालिका स्टेडियम में विकास व सुधार कार्य शुरु करवा दिए जाएंगे।
Published on:
10 Feb 2025 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
