3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूंग खरीद में नई-नई औपचारिकता, परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/  

less than 1 minute read
Google source verification
farmer

मूंग खरीद में नई-नई औपचारिकता, परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

सादुलशहर. मूंग खरीद केन्द्र पर किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद में आए दिन बढ़ाई जा रही औपचारिकताओं से नाराज किसानों ने गुरुवार को राजफैड के लिए समर्थन मूल्य पर मूंग क्रय करने वाली एजेन्सी क्रय-विक्रय सहकारी समिति के समक्ष किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह सिद्धू व किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरविन्द सहारण के नेतृत्व में धरना लगा दिया। इस संबंध में कलक्टर को ज्ञापन भी भेजा।

ज्ञापन में मूंग खरीद में बढ़ाई जा रही औपचारिकताओं को वापिस लेने, बन्द पड़ी पंजीयन प्रक्रिया व खरीद को सुचारू करवाने की मांग की। किसानों ने बताया कि समर्थन मूल्य मूंग खरीद में खरीद एजेन्सी राजफैड के अधिकारी आए दिन नई-नई औपचारिकताएं मांग रहे हैं। किसानों ने दो-दो, तीन-तीन बार गिरदावरी की पर्चियां सम्बन्धित हल्का पटवारियों से जारी करवाई। वहीं ई-मित्र पर पंजीयन भी करवाया। किसानों का आरोप है कि राजफैड अधिकारियों ने मनमाना आदेश लागू किया है। राजफैड अधिकारियों ने मूंग विक्रय करने वाले किसानों से यह कहकर भुगतान करने से इन्कार कर दिया है कि गिरदावरी की मूल प्रति केन्द्र में जमा करवाएं। किसानों ने चेतावनी दी है कि इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रामसिंह कड़वासरा, कृष्ण कुमार सहारण, इमीलाल सहारण आदि शामिल थे। धरने पर किसान नेता कृष्ण कुमार सहारण, संजय खीचड़, रामप्रताप, रमेश सहारण, हनुमान झोरड़ आदि किसान बैठे। किसानों की मांग का व्यापार मण्डल अध्यक्ष संदीप सिंगला ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया।

आज करेंंगे घेराव

राजफैड अधिकारियों की ओर से किसानों की उचित मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके विरोध में क्षेत्र के किसान शुक्रवार को सुबह दस बजे खरीद एजेन्सी क्रय-विक्रय सहकारी समिति कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक किसानों की मांगों पर गौर नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग