
श्रीगंगानगर.
राजस्थान रोडवेज की बसों में 80 साल से अधिक उम्र के वृद्धजन मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इनके साथ सफर करने वाले सहयोगियों को यात्री किराए में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिये आयु प्रमाण पत्र के रूप में ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पेनकार्ड , चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता परिचय पत्र, पेंशन भुगतान आदेश मय फोटो, राशन कार्ड आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर पेश करना होगा।
इस संबंध में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय के प्रबंधक निदेशक कुलदीप राका ने आवश्यक आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वर्ष 2018-19 के बजट में वृद्धजनों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की घोषणा की थी। गंगानगर आगार के मुख्य प्रबंधक मनोज बंसल ने बताया कि वृद्धजनों को मुफ्त यात्रा सुविधा के लिए स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिये आयु प्रमाण पत्र के रूप में ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पेनकार्ड , चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता परिचय पत्र, पेंशन भुगतान आदेश मय फोटो, राशन कार्ड आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर पेश करना होगा।
एक आईडी पर एक तत्काल टिकट
दूसरे टिकट के लिए फिर से लॉग इन करना होगा
रेलवे ने ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम में मामूली बदलाव किया है। इससे अब एक आईडी से एक दिन में एक ही तत्काल टिकट बुक किया जा सकेगा। दूसरे टिकट के लिए फिर से लॉग इन करना होगा। नई व्यवस्था में एक माह में एक आईडी से छह से ज्यादा टिकट बुकिंग नहीं की जा सकेगी। रेल प्रशासन ने आनलाइन टिकट बुकिंग सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं। इसमें 35 सेकंड की अनिवार्य प्रतीक्षा शामिल है। अब 35 सेकंड की अनिवायज़् प्रतीक्षा से पहले आनलाइन टिकट बुक करना संभव नहीं। फार्म भरने और उसके बाद बैंक भुगतान में न्यूनतम 35 सेकंड का समय लगता है, लेकिन कुछ दलालों द्वारा कुछ स्वचालित साफ्टवेयर का इस्तेमाल करके तेजी से टिकट बुकिंग करने के मामले सामने आए थे। इससे वास्तविक यात्री टिकट से वंचित रह जाते थे।
Published on:
24 Apr 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
