29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानलेवा हमले में घायल के दम तोडऩे के बाद ग्रामीणों ने लगाया डीएसपी कार्यालय पर धरना

People protest at Suratgarh DSP office : खेत के विवाद में घायल जैतसर के एक युवक की सोमवार को उपचार के दौरान मौत के बाद नागरिकों ने डीएसपी कार्यालय पर धरना लगा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
जानलेवा हमले में घायल के दम तोडऩे के बाद ग्रामीणों ने लगाया डीएसपी कार्यालय पर धरना

जानलेवा हमले में घायल के दम तोडऩे के बाद ग्रामीणों ने लगाया डीएसपी कार्यालय पर धरना

सूरतगढ़. खेत के विवाद में घायल जैतसर के एक युवक की सोमवार को उपचार के दौरान मौत के बाद नागरिकों ने डीएसपी कार्यालय पर धरना लगा दिया। ये लोग इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे थे। युवक का अपने खेत पड़ोसी से विवाद था तथा करीब तीन माह पूर्व हुए झगड़े में वह घायल हो गया था तथा तब से ही निजी चिकित्सालय में भर्ती था। सोमवार को युवक की मौत के बाद परिजन सूरतगढ़ में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तथा धरना लगाकर विरोध शुरू कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तीन बीजीएम निवासी कृष्णलाल का खेत पड़ोसी से विवाद हो गया था। आपस में झगड़े में कृष्णलाल गंभीर घायल हो गया । इससे उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। सूरतगढ़ के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन ने पुलिस उप अधीक्षक के बाहर धरना लगा दिया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।