2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अपने फायदे के लिए छात्राओं के स्वास्थ्य से कर रहे खिलवाड़

दीपावली त्योहार को देखते हुए बरसात के दौरान टूटी शहर की सडक़ों का पेचवर्क किया जा रहा है। इससे भले ही राहगीरों को राहत मिले

2 min read
Google source verification
government college

अपने फायदे के लिए छात्राओं के स्वास्थ्य से कर रहे खिलवाड़

श्रीगंगानगर.

दीपावली त्योहार को देखते हुए बरसात के दौरान टूटी शहर की सडक़ों का पेचवर्क किया जा रहा है। इससे भले ही राहगीरों को राहत मिले या नहीं लेकिन कॉलेज छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ जरुर खिलवाड़ किया जा रहा है। क्योंकि पेचवर्क के लिए जो सामग्री तैयार की जा रही है वह चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय के ठीक सामने है। सामग्री को मिलाने वाली मशीन का शोर और उससे निकलने वाले बदबूदार धुएं से छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

छुट्टियों के बाद सोमवार को कॉलेज खुला तो छात्राएं धुएं से परेशान नजर आई। पहले ये मशीन नई धानमंडी के पास लगाई गई थी, जो खुली जगह में थी। लेकिन ठेकेदार ने दूरी को कम करने और अपने फायदे को देखते हुए कॉलेज के सामने मशीन को स्थापित कर दिया है। कॉलेज में 2800 और छात्रावास में 80 छात्राएं चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में 2800 छात्राएं अध्ययनरत हैं।

कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं तो कॉलेज समय में परेशान हुई। वहीं यहां कॉलेज परिसर में बने कन्या छात्रावास में 80 छात्राएं रहती है। जो इस परेशानी से से दो चार हो रही हैं। क्योंकि इनको को 24 घंटे यहीं रहना होता है। साथ ही बताते चलें की कॉलेज के ठीक सामने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर चार भी है। इनका कहना है राउप्रावि नंबर चार की दीवार और कॉलेज के सामने सडक़ पेचवर्क करने वालों ने मशीन लगा रखी है। पहले ये मशीन नई धानमंडी के पास लगाई गई थी, जो खुली जगह में थी।

इससे पूरे दिन बदबूदार धुआं निकल रहा है। जो छात्राओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है। खासकर छात्रावास में रह रही छात्राओं के लिए ये सबसे बड़ी समस्या है। इन्होंने सडक़ को भी रोक रखा है जिससे हादसों का खतरा रहता है। मैंने ठेकेदार से मिलने का प्रयास किया है लेकिन वह नहीं मिला। सरबन सिंह, प्राचार्य, चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग