
आने वाली तो होली है लेकिन राज्य के पर्यावरण विभाग ने गत पखवाड़े सभी पुलिस अधीक्षकों को लिखा कि राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल ने दीपावली के अवसर पर ध्वनि प्रदूषण की तीव्रता बताते हुए ध्वनि प्रदूषण को नियन्त्रित करने के संबंध में कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
पर्यावरण विभाग के निदेशक एवं संयुक्त निदेशक आरके जैन ने सभी पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए हैं कि वे ध्वनि प्रदूषण को नियन्त्रित करने के संबंध में अपने स्तर पर ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम-2000 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करवाएं तथा की गई कार्यवाही का ब्यौरा पर्यावरण विभाग एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को दें।
ऊपर ऐसा चल रहा है तो श्रीगंगानगर का जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय क्यों पीछे रहता। उसने इस बारे में दो दिन पहले सभी थानाधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे पर्यावरण विभाग के अनुसार कार्यवाही करें और की गई कार्यवाही से उन्हें अवगत करवाएं।
Published on:
22 Feb 2017 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
