विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने पर 982.01 लाखों रुपए की राशि खर्च
विद्युत आपूर्ति में होगा सुधार, 33 व 11 केवी के छह विद्युत सब स्टेशन स्थापित
श्रीगंगानगर. शहरी व ग्रामीण अंचल में विद्युत सप्लाई में सुधार करने के उद्देश्य से जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने जिले में 33 व 11 केवी के छह विद्युत सब स्टेशन स्थापित कर विद्युत सप्लाई प्रवाहित कर दी है। इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई निर्बाध रूप से मिल रही है। साथ ही विद्युत छीजत में भी कमी आएगी। साथ ही बार-बार विद्युत फाल्ट आने,विद्युत लाइन टूटने,फ्यूज उडऩे और वोल्टेज कम ज्यादा होने आदि की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी। निगम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में छह विद्युत स्टेशन पर 9 करोड़ 82 लाख एक हजार रुपए की राशि खर्च की है। पांच जीएसएस पर 3.15 एमवी और जिला मुख्यालय पर पुराना चिकित्सालय परिसर में बने 33 केवी जीएसएसपर आठ एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।
इस वित्तीय वर्ष में पांच विद्युत सब स्टेशन का होगा निर्माण
पुनरोत्थान वितरण सुधार योजना (आरडीएसएस) में केन्द्र सरकार ने इस योजना में श्रीगंगानगर जिले को 260 करोड़ रुपए और हनुमानगढ जिले को 141 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया है। अधिशासी अभियंता अनिल कुमार बड़बड़ ने बताया कि इस योजना में श्रीगंगानगर जिले में 33 व 11 केवी के विद्युत सब स्टेशन रायसिंहनगर क्षेत्र में 75 एनपी,पदमपुर क्षेत्र में 54 एलएनपी व 23 बीबी, सूरतगढ़ क्षेत्र में भोजेवाला, आठ एचएसपीडी व एक एलएम में विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा।
जीएसएस स्थापित करने की प्रक्रिया में लगा समय
जोधपुर डिस्कॉम के अनुसार इन विद्युत सब स्टेशन को स्थापित करने में काफी समय लगा है। पहले इनके लिए भूमि की तलाश की गई। इसके बाद इनके लिए भूमि प्राप्त करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद जीएसएस स्थापित करने में भी समय लगा है। अब इनके स्थापित होने पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
यहां पर स्थापित किए 33 व 11 केवी जीएसएस
1. रावला-आनंदगढ़ में 33 व 11 केवी जीएसएस
-विद्युत लाइन बिछाई-14 किमी.
-जीएसएस पर राशि खर्च की गई-187.87 लाख रु
2. अनूपगढ़-21 एसजेएम में 33 व 11 केवी जीएसएस
-विद्युत लाइन बिछाई-8.5 किमी.
-जीएसएस पर राशि खर्च की गई-139.37 लाख रु
3. रायसिंहनगर-करड़वाली में 33 व 11 केवी जीएसएस
-विद्युत लाइन बिछाई-1.5 किमी.
-जीएसएस पर राशि खर्च की गई-160.06 लाख रु
4.पदमपुर-तामकोट में 33 व 11 केवी जीएसएस
-विद्युत लाइन बिछाई-1 किमी.
-जीएसएस पर राशि खर्च की गई-152.90 लाख रु
5.लालगढ़-ताखरांवाली में 33 व 11 केवी जीएसएस
-विद्युत लाइन बिछाई-8.3 किमी.
-जीएसएस पर राशि खर्च की गई-182.90 लाख रु
6-श्रीगंगानगर-पुराना अस्पताल में 33 व 11 केवी जीएसएस
-विद्युत लाइन बिछाई-200 मीटर
-जीएसएस पर राशि खर्च की गई-158.91 लाख रु
श्रीगंगानगर जिले में शहरी व ग्रामीण अंचल में पिछले वित्तीय वर्ष में 33 व 11 केवी के छह विद्युत सब स्टेशन स्थापित कर इनको शुरू किया गया है। इस कारण गर्मी के मौसम में अब जहां-जहां पर विद्युत सब स्टेशन स्थापित किए गए हैं वहां पर निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई उपभोक्ताओं को मिलेगी।
-आरपी वर्मा, अधिशासी अभियंता टू एसई, जोधपुर डिस्कॉम, श्रीगंगानगर।