
सूरतगढ़.ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति के पुनर्गठन की तैयारी चल रही है। सूरतगढ़ पंचायत समिति के अधीन 49 ग्राम पंचायते हैं। सबसे बड़ी पंचायत समिति होने की वजह से सूरतगढ़ पंचायत समिति में से एक ओर नई पंचायत समिति का गठन होना प्रस्तावित है। वही, वर्ष 2011की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर नई ग्राम पंचायतों का गठन भी किया जाएगा। प्रशासन की ओर से पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबंधित रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। प्रशासन की ओर से रिपोर्ट दस फरवरी को जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
राज्य की केबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयानुसार ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन के प्रस्ताव तैयार करवाए जा रहे हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों को आधार पर प्रस्ताव तैयार हो रहे हैं। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लिए न्यूनतम जनंसख्या 3,000 तथा अधिकतम 5500 रखी गई है। इसी तरह पंचायत समितियों के लिए 40 से अधिक ग्राम पंचायतों की संख्या से अधिक होने तथा दो लाख अथवा उससे अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया जाएगा। पुर्नगठित अथवा नवसृजित पंचायत समिति में न्यूनतम 25 ग्राम पंचायतों को रखा जाएगा। इस गाइडलाइन के हिसाब से सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों का स्वरूप बदलेगा तथा नई पंचायत समिति भी बनेगी।
ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतें व ग्रामीण जिला कलक्टर व एसडीएम को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायतों में शामिल रखने तथा नई ग्राम पंचायतों में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं। क्षेत्र के चक 10 एमसी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर पंचायत के पुनर्गठन के तहत गांव को ग्राम पंचायत गोपालसर के तहत रखने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन मे बताया कि चक 10 एमसी की पुरानी पंचायत गोपालसर ही है, जो कि गांव से मात्र पांच किमी की दूरी पर है। इसी तरह पंचायत समिति के विकास अधिकारी को प्रेषित पत्र भी एसडीएम कार्यालय में पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े…
वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर नजर डाले तो सूरतगढ़ पंचायत समिति की 49 ग्राम पंचायतों में से 28 ग्राम पंचायतें ऐसी है, जिनकी जनसंख्या पांच हजार से अधिक है। इसमें संघर में 5633,बख्तावरपुरा मेंं 5821, मोकलसर में 5267,भोजेवाला में 5486,भैरुपुरा में 5524,भगवानगढ़ में 5981,सरदारपुरा खर्था में 5381,8 एसएचपीडी में 5003,17एसटीबी पालीवाला में 5172,1 एलएम में 5089, राजपुरा पीपेरन में 5823, देईदासपुरा में 5898, उदयपुर गोदारान में 5657 जनसंख्या है। इसी तरह ग्राम पंचायत ढाबा में 6430,ठुकराना में 6941, निरवाना में 6566,रघुनाथपुरा में 6368, राजियासर स्टेशन में 6021, रामसरा जाखड़ान में 6334, फरीदसर में 6526,गोपालसर में 6088, सरदारगढ़ में 6280, बीरमाना में 6317, 4 केएसआर श्योपुरा में 6330 जनसंख्या है। वही, 7 एसजीए में 7997, रायांवाली में 7484 जनसंख्या है। इसी तरह ग्राम पंचायत भगवानसर में 13958 जनसंख्या है। इसमें आर्मी क्षेत्र की जनसंख्या भी शामिल है। पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक ग्राम पंचायत निरवाना व उदयपुर में 21-21 गांव व चक शामिल है।
यह भी पढ़े…
सूरतगढ़ पंचायत समिति का गठन 2 सितम्बर 1959 को हुआ। शुरूआत में 13 ग्राम पंचायतें थी। इसमें गोविन्दसर, घमंडिया, ठुकराना, ठेठार, ढाबां झालार, देईदासपुरा, पदमपुरा, बीरमाना, मालेर, मोकलसर, राजपुरा पीपेरन, सरदारगढ़, सोमासर शामिल रहे। इसके बाद 20 फरवरी 1995 में ग्राम पंचायतों को पुनर्गठन हुआ। इसमें 17 नई ग्राम पंचायतें बनी। इसके तहत ग्राम पंचायत 13 एसडी, 8 एसएचपीडी,उदयपुर गोदारान, गुड़ली, गुरुसर मोडिया, गोपालसर, जानकीदासवाला, निरवाना, फरीदसर, बख्तावरपुरा, भगवानगढ़, भगवानसर, भैरुपुरा, भोजेवाला, मानकसर, मानेवाला, रंगमहल शामिल रही। इसी तरह आठ ओर नई ग्राम पंचायतें बनी। इसमें ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, रामसरा जाखड़ान,राजियासर स्टेशन, सिंगरासर, संघर , सरदारपुरा खर्था, सरदारपुरा बीका, सादकवाला शामिल रही। वही, 7 फरवरी 2015 को को ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन हुआ। इसके तहत आठ नई ग्राम पंचायतों का गठन हुआ। इसमें ग्राम पंचायत 1 एलएम, 17 एसटीबी पालीवाला, 4 केएसआर श्योपुरा,7 एसजीएम, ऐटा, करडू, हरदासवाली,रायांवाली शामिल है। इसके बाद 3 अक्टूबर 2020 को ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन हुआ। इसमें तीन नई पंचायतें बनी। इसमें 2 एपी, 2 एसडी, 6 डीडब्ल्यूएम शामिल है। इसके तहत सूरतगढ़ पंचायत समिति में वर्तमान 49 ग्राम पंचायतें है। यह श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समितियों में सूरतगढ़ पंचायत समिति में सर्वाधिक ग्राम पंचायतें शामिल है।
एसडीएम संदीप काकड़ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन की तैयारी की जा रही है। इसके तहत प्रस्ताव लिए जा रहे हैं। इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करके दस फरवरी को जिला कलक्टर को प्रेषित की जाएगी।
Published on:
08 Feb 2025 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
