
जागो में जीवत हो उठी पंजाबी संस्कृति
श्रीगंगानगर।
जरूरतमंद परिवारों की 31 कन्याओं के सामूहिक विवाह रविवार को कराया जाएगा, इस सामूहिक विवाह की पूर्व संध्या पर शनिवार रात मुकर्जीनगर स्थित आदर्शनगर पार्क में जागो कार्यक्रम आयोजित किया गया। धनधन बाबा दीप सिंह सेवा समिति और सेठ जीएल बिहाणी सनातन धर्म शिक्षा ट्रस्ट की ओर से जागो कार्यक्रम में पंजाबी और राजस्थानी लोक गीतों पर अनूठा संगम एक ही मंच पर देखने को मिला। इस मंच पर जैसे ही बालिकाओं ने लोकगीतों के माध्यम से ससुराल और बहुओं की जीवनी को ठेठ पंजाबी संस्कृति से उकेरा तो वहां उपस्थितजन झूम उठा।
एसडी बीएड कॉलेज और एमडी बीएड कॉलेज की छात्राओं ने पंजाब गिद्दा प्रस्तुत किया। वहीं अन्य शिक्षण संस्थाओं की छात्राओं ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने छठा बिखेरी। कार्यक्रम में पटियाला की डॉ. सतवीरकौर सिद्धू अपनी पूरी टीम के साथ लहंदा पंजाब को लोकगीतों व अभिनय के माध्यम से मंच को जीवंत किया। इससे पहले सैकड़ों की संख्या में बेटियां एक जैसे परम्परागत-सांस्कृतिक परिधानों में नाचते-झूमते हुए पदमपुर रोड से रवाना होकर आदर्श पार्क में पहुंची। वहां इस जागों को परम्परा तरीके से श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स और लॉयंस क्लब विकास से जुड़े पदाधिकारियों और महिलाअेां ने स्वागत किया।
जागो कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष सतनामसिंह लाडा, नगर परिषद सभापति अजय चांडक, पूर्व सभापति जगदीश जांदू, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गौड़, संजय मूंदड़ा, भाजपा के प्रहलाद टाक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम देखकर बोले, हम भी कराएंगे सामूहिक विवाह मुख्य अतिथि सरदारशहर के विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा ने स्वीकारा कि वे भी ब्राह्मण समाज के जरुरतमंद परिवारो की कन्याओं का सामूहिक विवाह करने के लिए पहल करेंगे। उन्हेांने कहा कि जरुरतमंद की सेवा ही सही मायने में सच्चा धर्म है। उन्होंने बिहाणी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी और उनकी टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि धनाढय बहुत से लोग होते है लेकिन दानवीर भी बनने के लिए संस्कारों की जरुरत होती है। इस दौरान डिकाय ऑपरेशन की टीम के विनोद बिश्नोई, मनीष शर्मा, रणदीप सिंह, कैलाश दिनोदिया को कन्या रक्षक पुरस्कार दिया गया। मंच संचालन समिति के सचिव तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा और एंकर नवनीत कौर ने किया।
Updated on:
29 Oct 2017 09:13 am
Published on:
29 Oct 2017 06:29 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
