
श्री गंगानगर. Rajasthan Election 2023: गंगानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट की घोषणा हो चुकी है लेकिन उससे कहीं ज्यादा उत्सुकता कांग्रेस टिकट को लेकर है। उम्मीद की जा रही है कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद कुछ नया अपडेट सामने आएगा। फिलहाल भाजपा की टिकट की दौड़ में शामिल रहे कुछ नेताओं ने वेट एंड वॉच की राह पकड़ ली है। वे अभी खामोश हैं और अपनी रणनीति का कोई खुलासा नहीं कर रहे। भाजपा की टिकट की दावेदारी जताने वालों में शामिल कुछ नेताओं से बात की तो उनमें भी अधिकतर कांग्रेस का टिकट फाइनल होने के बाद निर्णय लेने की बात कहते नजर आए।
वहीं श्री गंगानगर जिले की सूरतगढ़ विधानसभा सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है, जिसमें पिछले चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इस बार सूरतगढ़ विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता तय करेगी। फिलहाल यहां से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर अभी-अभी आया बड़ा अपडेट
इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा से रामप्रताप कासनिया ने जीत दर्ज की थी और अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस से हनुमान मील को 10235 के बड़े मतों के अंतर से हराया। वहीं तीसरे स्थान पर बीएसपी से डूंगर राम गेदर ने 55543 वोट मिले थे। दोनों के वोटो का अंतर 3254 रहा। हालंकि अभी तक दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पहली बार नजर आ रहा बड़ा उलटफेर, कांग्रेस ने 46 साल में 29 नेताओं को दिया मौका तो बीजेपी का ये हाल
चुनावी मोड में प्रशासन
प्रशासन सूरतगढ़ के विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान निर्भिक होकर मतदान करने का संदेश दे रहे हैं। साथ ही मैदानों की तैयारी में जुट गए हैं।
Published on:
14 Oct 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
