31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: विधायक के सामने गनमैन ने जड़े थप्पड़, निरीक्षण के दौरान अचानक माहौल गरमाया

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में जलभराव का निरीक्षण करने निकले विधायक डूंगरराम गेदर के गनर ने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद बवाल मच गया। विधायक ने बीच-बचाव करके किसी तरह से मामला शांत कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
MLA Dungar Ram Gedar

निरीक्षण करते विधायक डूंगरराम गेदर (फोटो-पत्रिका)

श्रीगंगानगर। पानी निकासी की समस्या को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे विधायक डूंगरराम गेदर के गनमैन का एक शख्स के साथ विवाद हो गया। स्थिति इतनी खराब हो गई कि गनर शख्स को थप्पड़ जड़ दिए। फिलहाल, विधायक ने बीच-बचाव करके मामले को शांत करा दिया।

सूरतगढ़ शहर में भारी बरसात के चलते विधायक डूंगरराम गेदर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने जलभराव के हालात देखे। उन्होंने प्रशासन से जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की। वहीं श्रीगंगानगर बाइपास रोड पर पुराने वार्ड संख्या 42 में जल निकासी को लेकर विवाद हो गया।

नाला खोलकर पानी निकासी की मांग

नागरिकों ने जल निकासी अरोड़वंश कल्याण भूमि की ओर नाला खोलकर पानी निकासी की मांग की, जिस पर अरोड़वंश कल्याण समिति ने आपत्ति जताई। इस दौरान मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंचे विधायक डूंगरराम गेदर के गनमैन का एक युवक के साथ विवाद हो गया।

गनमैन ने गन को छेड़ने का लगाया आरोप

विवाद बढ़ने पर गनमैन ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे माहौल गरमा गया और बात धक्का मुक्की तक पहुंच गई। हालांकि गनमैन ने युवक पर उसकी गन को छेड़ने तथा अपशब्द कहने का आरोप लगाया। बाद में विधायक व अन्य लोगों के बीचबचाव से मामला शांत हुआ।