
Rajasthan News: राजस्थान के सूरतगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सूरतगढ़ के उप कारागृह में विचाराधीन बंदी ने फांसी लगा ली है। शुक्रवार अलसुबह बैरक नंबर एक में बंद भगवानगढ़ निवासी नसीब सिंह पुत्र शोभा सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
वहीं बंदी की आत्महत्या की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जेल प्रशासन बंदी को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद बंदी को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक नसीब सिंह एनडीपीएस मामले में 30 मई 2023 से सूरतगढ़ के उप कारागृह में बंद था।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही फलोदी जिले के थाना देचू में बलात्कार के मामले में पूछताछ के लिए लाए जाने के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। फलोदी की एसपी पूजा अवाना ने थाने में युवक की मौत के बाद पूरे थाने को ही लाइन हाजिर कर दिया था। साथ ही जांच में लापरवाही बरतने वाले डीएसपी को सस्पेंड कर दिया था।
बता दें कि तीन अक्टूबर की रात थाने के कम्प्यूटर रूम में नाबालिग से रेप के आरोपी ने सुसाइड कर लिया था। उसे हवालात में रखा जाना था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे कम्प्यूटर रूम में रखा। वहां मौका लगते ही उसने गमछे से फंदा लगाकर खिड़की से लटककर सुसाइड कर लिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर देर रात पुलिस अधिकारी मौके पर आ गए और जांच पड़ताल शुरू की। एसपी पूजा अवाना भी मौके पर पहुंचीं थीं।
Updated on:
11 Oct 2024 01:20 pm
Published on:
11 Oct 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
